Homeजालौनविलौहां चंदावली बाईपास मार्ग का शिलान्यास

विलौहां चंदावली बाईपास मार्ग का शिलान्यास

विलौहां चंदावली बाईपास मार्ग का शिलान्यास

निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं : अनुरागी
भाजपा सरकार में बह रही है विकास की गंगा : मूलचन्द्र

जगम्मनपुर (जालौन) जिला पंचायत जालौन द्वारा रामपुरा के तालघार क्षेत्र की बहु प्रतिशत बिलौहां चंदावली बायपास मार्ग की आधारशिला रखी गई।
विकासखंड रामपुरा के ग्राम बिलौहां गेट के निकट से बहुप्रतिशत विलौहां लिडऊपुर चंदावली बायपास मार्ग का शिलान्यास हो गया । शहीद द्वार विलौहां से लगभग 100 मीटर बाद चंदावली रुदावली गांव तक जाने का बहुत प्राचीन कच्चा रास्ता था । ग्रामीण बताते हैं कि इस मार्ग से चंदावली रुदावली लिडऊपुर जाने का यही एकमात्र प्राचीन रास्ता रहा है लेकिन बहादुरपुर लिडऊपुर ऊमरी मार्ग से बिलौहां संपर्क मार्ग बनाए जाने एवं जगम्मनपुर बहादुरपुर मार्ग से चंदावली तक संपर्क मार्ग बनाए जाने के कारण उक्त कच्चा प्राचीन मार्ग उपेक्षित होकर दुर्दशा को प्राप्त हो गया। परिणाम स्वरूप बड़े वाहनों को इस ग्रामीण क्षेत्र में आने-जाने के लिए बिलौहां, लिड़ऊपुर , लिटावली , चंदावली गांव के अंदर से होकर आना जाना पड़ता था जिसके कारण ग्रामीणो एवं वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था , कभी कभी तो संघर्ष की स्थिति भी बन जाती थी, इसके चलते बहुत समय से बिलौहां चंदावली बाईपास मार्ग के निर्माण की मांग की जाती रही है , अंतोगत्वा जिला पंचायत सदस्य जगमनपुर प्रतिनिधि राघवेंद्र पांडे के प्रयास से इस छोटे एवं अति महत्वपूर्ण बाईपास मार्ग के निर्माण की जिला पंचायत जालौन से स्वीकृत हो गई परिणाम स्वरूप आज 1800 मीटर लंबे एवं लगभग पचासी लाख रुपए की लागत से निर्मित होने की योजना वाले इस मार्ग का शिलान्यास जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी , क्षेत्रीय विधायक मूलचंद सिंह निरंजन एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राघवेंद्र पांडे द्वारा किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कहा कि जिला पंचायत द्वारा पूरे जनपद में विकास कार्य कराए जा रहे हैं ।हमारी प्राथमिकता गुणवत्ता युक्त काम करने की है। बहुत शीघ्र इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होगा और हम लोग ही इसका लोकार्पण भी करेंगे । श्री अनुरागी एवं क्षेत्रीय विधायक मूलचंद सिंह निरंजन ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राघवेंद्र पांडे के विकास कार्य कराए जाने की प्रयासों एवं सरल मृदुल व्यवहार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । विधायक श्री निरंजन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य बहुत तेजी से हो रहे हैं एवं अपराधों पर अंकुश लगाया गया है । उन्होंने बताया कि क्षेत्र की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत द्वारा कंझारी से जालौन देवी मंदिर तक हॉट मिक्स रोड का निर्माण एवं पीने के पानी हेतु सोलर प्लांट सबमर्सिबल वॉटर कुलर का शिलान्यास एवं एक टीन शैड का भी निर्माण कराया गया है । पर्यटन विभाग से 50 लाख की लागत से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जा रहा है । इस क्षेत्र की सर्वाधिक समस्या ग्राम लिडऊपुर रोड पर लगभग 40 फीट गहरी कटान के कारण दुर्घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए 50 लाख रुपए की लागत से सड़क पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है जिसमें टेंडर होने के बाद शीघ्र ही शिलान्यास किया जाएगा । इस सड़क पर अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा , प्रलुव्य निरंजन , महेश सिंह राजावत , प्रमोद कठेरिया मंडल अध्यक्ष, विजय द्विवेदी मंडल महामंत्री , रवि सिंह सेंगर प्रधान बिलौहां, नंदराम प्रधान नावर ,बालकराम प्रधान चंदावली , प्रशांत कश्यप प्रधान बावली , दीपक प्रधान बीजुआपुर जीतेंद्र द्विवेदी, डीहा ,गजेंद्र सिंह मजीठ, रामू प्रधान मिझोना सहित क्षेत्र के सैकड़ो प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular