Homeबुन्देलखण्ड दस्तकशिव की बारात में जमकर नाचे भक्त।।

शिव की बारात में जमकर नाचे भक्त।।

शिव की बारात में जमकर नाचे भक्त।।

माधौगढ़ (जालौन) महाशिवरात्रि के अवसर पर रामेश्वर धाम माधौगढ़ से बैंड बाजा एवं डीजे के धरो पर शिव की बारात निकाली गई इसमें भोलेनाथ और पार्वती जी की झांकियां एवं राम लक्ष्मण जानकी की झांकी उल्लेखनीय रही यह बारात रामेश्वर धाम से चलकर नगर के मुख्य बाजार से होते हुए सभी सड़कों से होकर बाजार में आई जिसका नगर वासियों ने जगह-जगह स्वागत किया किसी ने गन्ने का जूस पिलाया किसी ने केला फल आदि बारातियों को खिलाएं एवं विभिन्न जगहों पर अलग-अलग तरह का स्वागत बारात का किया गया गाजे बाजे की धुन पर नवयुवक मस्त होते हुए थिरकते नजर आए बारात का मौका आकर्षण घोड़े की सवारियां भी थी प्रतिवर्ष की बात आज भी महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शंकर की बारात निकली जिसमें पुलिस का पूरा सही हो गया जिससे कोई व्यवस्था नहीं बिगड़ी आयोजित होने समस्त नगर एवं क्षेत्र वासियों का रामेश्वर धाम पहुंचकर भव्य स्वागत किया। बारात के उपरांत डीजे की प्रतिस्पर्धा रखी गयी जिसमे प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले साउंड एडीटर को पुरुस्कार दिया गया जिसमे प्रथम स्थान पर अंशु साउंड सर्विस को चुना गया जबकि दूसरे स्थान पर आशीष एवं तृतीय स्थान पर हिमांशु साउंड सर्विस को नवाजा गया। इस अवसर पर
विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह राजावत, नगर पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र व्यास ब्लॉक प्रमुख राहुल शाक्य, प्रबल प्रताप सिंह, राजकिशोर गुप्ता, बंटी नेता, मुकेश गुप्ता, अजीत गुप्ता, सुनील शर्मा, डॉ रत्नेश कुमार, शिव प्रताप सिंह, लखन रेजा, संतोष शिवहरे, प्रिंस द्विवेदी, मनोज शिवहरे, अखिलेश सविता, विनय प्रताप सिंह कैलोर, अजीत उपाध्याय, दीपक उदैनिया, आशीष भदौरिया दमरास, लाल लाइट, छत्रपाल कुशवाहा, दयाशंकर काका, सुधीर झा, सहित सैकड़ो में भक्त उपस्थित रहे

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular