Homeबुन्देलखण्ड दस्तकशिव भक्तों ने कांवडियों का किया जगह-जगह स्वागत, खूब खिलाए पकवान

शिव भक्तों ने कांवडियों का किया जगह-जगह स्वागत, खूब खिलाए पकवान

शिव भक्तों ने कांवडियों का किया जगह-जगह स्वागत, खूब खिलाए पकवान

रामपुरा (जालौन ) महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवभक्तों ने कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया व व्रत में उपयोग किए जाने योग्य विभिन्न प्रकार के व्यंजन खिलाएं
पंचनद क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर कांवरियों का बड़ी संख्या में आगमन होता है । इस अवसर पर बिठूर एवं श्रृंगी रामपुर से जल भरकर पंचनद महाकालेश्वर महादेव एवं सरावन में भूरेश्वर महादेव तथा विभिन्न शिव मंदिरों पर जलाभिषेक करने की प्रथा है। इसी क्रम में आज बीती रात हजारों की संख्या में कावड़िया रामपुरा होते हुए गुजरे इस अवसर पर रामपुरा में निनावली बस स्टैंड तिराहा पर स्थानीय निवासी शिव भक्तों ने कांवड़ियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया एवं उनके विश्राम हेतु शिविर की व्यवस्था भी की तथा व्रत में खाए जाने योग्य गाजर का हलवा, पगा हुआ गुड, विभिन्न प्रकार के फल, मेवा मिश्रित गरम-गरम दूध एवं चाय अनेक प्रकार के खाद्यान्न ग्रहण करने का आग्रह किया जिन्हें कांवडियों ने जमकर खूब छका एवं व्यवस्था की जानकारी जमकर प्रशंसा की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular