Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।।

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।।

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन।।

रामपुरा(जालौन):-खेरा कनार में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का बुधवार को समापन हुआ। भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की कथावाचक सुशील जी महाराज के मुखारवृंद से उपस्थित भक्तों ने श्रवण किया। विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के सातवें एवं अंतिम दिन भगवान श्री कृष्ण के सर्वोपरी लीला श्री रास लीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार, रुक्मणी विवाह, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान भजन गायन ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। पंडित जी ने सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता से कई उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरूप आचरण करने कहा जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है, वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता है। समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय होता है, इतिहास इसका साक्षी है।
उक्त मौके पर पारीक्षित प्रेमवती द्विवेदी ,श्यामाचरण द्विवेदी, रासबिहारी द्विवेदी,प्रमोद कुमार चतुर्वेदी,देवेंद्र कुमार द्विवेदी सहित भागवत पंडाल में सैकड़ों श्रोता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular