Homeजालौनसीएचसी रामपुरा में अभी तक नहीं आ पाई एंटी रैबीज वैक्सीन,...

सीएचसी रामपुरा में अभी तक नहीं आ पाई एंटी रैबीज वैक्सीन, मरीज करीब तीन हफ्ते से हो रहे हैं परेशान

सीएचसी रामपुरा में अभी तक नहीं आ पाई  एंटी रैबीज वैक्सीन, मरीज करीब तीन हफ्ते से हो रहे हैं परेशान
0 लगातार बढ़ रहे क्षेत्र में कुत्तों के काटने के मरीज
रामपुरा (जालौन)। रामपुरा क्षेत्र में कुत्तों व बंदरों के काटने से जहां लोग दहशत में हैं तो वहीं पिछले पंद्रह दिनों में करीब 10 लोगों को कुत्ते के काटने का शिकार बनना पड़ा है। सरकारी अस्पताल में पिछले एक महीने से एंटी रैबीज वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
पिछले करीब 15 दिनों में नगर रामपुरा में करीब 10 लोगों को कुत्ता काट चुका है। तत्काल पीड़ित सरकारी अस्पताल को भगता है लेकिन उसे निराशा तब लगती है जब उसे वैक्सीन न होने का जवाब मिल जाता है। रामपुरा नगर निवासी मुन्ना पचैरी, पप्पू, श्यामलाल, सुरेश सोनी व देवा बाथम (उम्र करीब 2 वर्ष) सहित कई लोगों को कुत्ते ने काट लिया। वह लोग सरकारी अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां पर रैबीज वैक्सीन न मिलने से बैरंग वापस लौट आए। अब उन्हें चिंता सता रही है। मुन्ना पचौरी व पप्पू जिनको कुत्ते ने काटा था। उन लोगों को रामपुरा के सरकारी अस्पताल में वैक्सीन नही मिली करीब एक महीने से एंटी रैबीज वैक्सीन नहीं है। चिकित्साधकारी डॉ. अमित कुमार का कहना है किउन्हें  जिला मुख्यालय  से सप्लाई नहीं मिल रही है तथा जिले में भी रैबिज वैक्सीन नहीं है डिमांड भेजी गई है मिलते ही लोगों को लगाई जाएगी।
फोटो परिचय– डा. अमित कुमार
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular