Homeजालौन15 अगस्त के कार्यक्रमों लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

15 अगस्त के कार्यक्रमों लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

15 अगस्त के कार्यक्रमों लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

उरई (जालौन)- जिलाधिकारी डाॅ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में आगामी स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मास्क का प्रयोग करेगे। बैठक में उन्होने सर्वसम्मति से कार्यक्रम का निर्धारण किया गया। उन्होने बताया कि प्रातः 06ः00 बजे से गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, प्रातः 07ः00 बजे से नगर में स्थित 18 महान विभूतियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण, प्रातः 08ः00 बजे से सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, प्रातः 09ः00 बजे से शासन की विकास योजना का प्रचार-प्रसार विकास भवन उरई, प्रातः 10ः00 बजे से सभी विद्यालयों/कार्यालयों में वृक्षारोपण, प्रातः 11ः00 बजे से चुर्खी रोड, शमशान घाट एवं जिला प्रशासन द्वारा नियत स्थानों पर वृक्षारोपण, प्रातः 11ः00 बजे से नर नारायण सेवा संस्थान स्टेशन रोड द्वारा गरीब, निराश्रितों को भोजन वितरण, प्रातः 11ः30 बजे से गांधी चबूतरा ठड़ेश्वरी मन्दिर एवं क्षत्रसाल इण्टर कालेज जालौन में गांधी चबूतरा पर रामधुन कार्यक्रम(05 व्यक्ति के साथ), अपरान्ह 12ः30 बजे से 01ः30 बजे तक कंजड़ बस्ती राजेन्द्र नगर एवं सिद्विविनायक अस्पताल के पीछे चैरसी में मिठाई वितरण, अपरान्ह 01ः30 बजे से मरीजों को फल वितरण जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल एवं अपरान्ह 02ः30 बजे वृद्वाश्रम उरई में फल वितरण किया जायेगा। उन्होने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त 2020 की रात्रि में सरकारी कार्यालयों, भवनों तथा अन्य इमारतों एवं स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशित किया जाये। समस्त अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत प्रत्येक चैराहे पर लाउडस्पीकर लगाकर 15 अगस्त को प्रातः 06ः00 बजे से देशभक्ति गीतों को बजवाना सुनिश्चित करेगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, कारागार अधीक्षक सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular