Homeबुन्देलखण्ड दस्तकविधान सभा चुनाव के उम्मीदवारों के निर्वाचन द्वितीय व्यय लेखा मिलान किया...

विधान सभा चुनाव के उम्मीदवारों के निर्वाचन द्वितीय व्यय लेखा मिलान किया गया।

विधान सभा चुनाव के उम्मीदवारों के निर्वाचन द्वितीय व्यय लेखा मिलान किया गया।

उरई ( जालौन) – वरिष्ठ कोषाधिकारी डिस्ट्रिक्ट नोडल आफीसर (निर्वाचन व्यय)आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जनपद जालौन की विधानसभा 219-माधौगढ़, 220-कालपी, 221-उरई सुरक्षित में विधानसभा चुनाव-2022 के उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय का द्वितीय लेखा मिलान जिला पंचायत सभागार में किया गया। उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को मतदान की तिथि के पूर्व तक अपने निर्वाचन व्यय का तीन बार लेखा मिलान करवाना आवश्यक है इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी द्वारा उम्मीदवारों के लेखा मिलान के लिये दिनांक 10.02.2022, 14.02.2022 एवं 18.02.2022 की तिथिया निर्धारित की गयी है। इसी क्रम में आज जनपद जालौन की तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय का लेखा मिलान सम्पन्न किया गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी के लिये निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा रू0-40,00,000/- (रू0 चालीस लाख) है। प्रत्येक अभ्यर्थी को इसी सीमा के अन्दर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न मदों पर प्रचार सम्बन्धी निर्वाचन व्यय करना है। मिलान के समय आज उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार निर्वाचन व्यय किये जाने सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गयी तथा उम्मीदवारों द्वारा इस सम्बन्ध में की गयी जिज्ञासाओं का समाधान मुख्य कोषाधिकारी / नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा किया गया प्रत्येक उम्मीदवार को अंतिम लेखा मिलान की तिथि दिनांक 18.02.2022 तक सम्पूर्ण व्यय वाउचर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले निर्वाचन व्यय पर विभिन्न माध्यमों से जिला प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।  इस अवसर पर अरूण राज खरे लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा होरीलाल वित्तीय परामर्शदाता राममनोहर पाल सहायक कोषाधिकारी, तीनों विधान सभाओं के सहायक व्यय प्रेक्षक तथा तीनों विधानसभाओं की लेखा टीम के समस्त सदस्य उपस्थित रहे

#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular