Homeबुन्देलखण्ड दस्तककलेक्ट्रेट सभागार में दिया गया मतदान कामिर्कों को प्रशिक्षण - डीएम ने...

कलेक्ट्रेट सभागार में दिया गया मतदान कामिर्कों को प्रशिक्षण – डीएम ने बैठक आयोजित कर दिए निर्देश

कलेक्ट्रेट सभागार में दिया गया मतदान कामिर्कों को प्रशिक्षण
– डीएम ने बैठक आयोजित कर दिए निर्देश.

चित्रकूट ब्यूरो: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में गुरुवार को निवार्चन सामग्री वितरण एवं स्ट्रांग रूम में जमा कराए जाने से संबंधित अधिकारियों व कमर्चारियों को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि चित्रकूट इंटर कॉलेज कवीर् से 26 फरवरी को पोलिंग पाटिर्यां रवाना होंगी। वहां पर निधार्रित टेबल वार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तथा निवार्चन प्रपत्र वितरण करना है। आप लोग उन्हें सामग्री देते समय यह जरूर कहें कि वीवीपैट पोलिंग बूथ पर ही खोलें। मतदाता सूची का मिलान अवश्य कर लें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न हो। इसे सावधानीपूवर्क निवार्चन सामग्री को बूथों तक ले जाना है तथा वहां से मतदान समाप्ति के बाद स्ट्रांग रूम में जमा कराना। उन्होंने कहा कि जब पोलिंग पाटिर्यां 27 फरवरी को मतदान समाप्ति के बाद स्ट्रांग रूम रामायण मेला परिसर सीतापुर में जमा करेंगे, तो उसमें मतदाता रजिस्टर 17 क एवं 17 ग प्रपत्र, पीठासीन अधिकारी की डायरी, संवैधानिक लिफाफा हरा एवं असंवैधानिक लिफाफा में पीला भूरा नीला लिफाफा जमा होंगे तथा मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा कराई जाएंगी। आप लोग यह भी देखें कि सभी प्रपत्र भरे हैं कि नहीं इसको अवश्य परीक्षण कर लें। उन्होंने कहा कि वितरण व जमा कराते समय सावधानी पूवर्क निवार्चन सामग्री जमा कराएं। हरा रंग के लिफाफा में जो निवार्चन सामग्री रहेगी, वह बहुत महत्वपूणर् होती है। इसका अच्छी तरह से रखरखाव किया जाए ताकि दूसरे दिन उसे आसानी से लेकर मिलान कराया जा सके।
अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरण ने कहा कि जब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वितरण करेंगे तो यह देखें कि उसी बूथ की है कि नहीं। सभी मशीनों के नंबर अवश्य मिला लें तथा मशीनें बूथ पर ही खोली जाएंगी। यह भी बताएं कि माकपोल जब कराया जाएगा तो उसमें एक सील लगेगी, वह सील है कि नहीं उसे भी चेक कर लिया जाए तथा निवार्चन प्रपत्रों को भी देख लिया जाए।
बैठक में उप जिलाधिकारी कवीर् पूजा यादव, मऊ नवदीप शुक्ला, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, तहसीलदार कवीर् संजय अग्रहरी, तहसीलदार रामानंद मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी व कमर्चारी मौजूद रहे।

#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular