Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजल शक्ति मंत्री ने जालौन वाली माता के दर पर टेका माथा,...

जल शक्ति मंत्री ने जालौन वाली माता के दर पर टेका माथा, चुनरी चढ़ाकर की माँ की आराधना

जल शक्ति मंत्री ने जालौन वाली माता के दर पर टेका माथा, चुनरी चढ़ाकर की माँ की आराधना

संवाददाता :-शिवजी तिवारी

जनपद:-जालौन, बुंदेलखंड के दौरे दौरान आज प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मन्त्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने आज कई धार्मिक और आस्था के प्रतीक स्थलों का दर्शन किया जिसमें पीताम्बरा पीठ और अपने गृह जनपद में माँ जालौन देवी के मंदिर पर पहुंचे और संध्या कालीन आरती कर माँ को चुनरी चढ़ाई , इस मौके पर उनके साथ विधायक मूलचंद्र निरंजन जी व कालपी से विधायक प्रत्याशी छोटे सिंह चौहान जी एवं ब्लॉक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर(बेरा) मौजूद रहे , नवरात्रों के इस पर्व पर लोगो की अच्छी खासी भीड़ एकत्र होती है जिसमे अन्य प्रदेशों से भी लोग माँ के दर्शन प्राप्त करने को आते है, इन नवरात्रों में भक्तों की सेवा हेतु अजीत सिंह सेंगर के द्वारा अनवरत 9 दिन भंडारा और रात्रि में प्रसिद्ध गायकों द्वारा रात्रि में माँ जागरण कराया जाता है जो पिछले कुछ साल से अनवरत जारी है , आस्था का प्रतीक माँ जयंती देवी मंदिर जो कि आज जालौन वाली माता के नाम से जाना जाता है , जिसका उल्लेख पुराने ग्रंथ में भी मिलता है इस मंदिर का सीधा संबंध पाण्डवो से जोड़ा जाता है बताया जाता हैं अज्ञात वाश के दौरान यमुना नदी के किनारे पर इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करा कर स्थापना की गई यह मंदिर यमुना बीहड़ पट्टी में स्थित है जो कि पूरे बुंदेलखंड में आस्था का एक प्रमुख केंद्र बिंदु है लोगो का पूर्ण विश्वास है कि जो भी सच्चे मन से माँ की पूजा करता है मां उसकी मनोकामना पूर्ण कर देती है

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular