Homeबुन्देलखण्ड दस्तकअग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदशर्न

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदशर्न

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने किया धरना प्रदशर्न


– कमिंया गिनाकर की योजना वापस लेने की मांग

चित्रकूट ब्यूरो: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सोमवार को दोनों विधानसभा में अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह किया। कांग्रेसियों ने धरना कर अग्निपथ योजना की कमिंया गिनाई तथा इसे वापस लेने की मांग की।
चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व में कचहरी प्रांगण स्थित पाकर् में सत्याग्रह किया गया। कुशल ने कहा कि यह सरकार जनता को लूट रही है। महंगाई व बेरोजगारी से सभी त्रस्त हैं। सरकार रोज नए नियम जनता को लूटने के लिए लाती है। अग्निपथ योजना नौजवानों के साथ छलावा है। जो नौजवान सेना की नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कहा कि सरकार योजना को वापस ले और सेना में पूवर् की भांति भतीर् की जाए। योजना का पाटीर् लगातार विरोध करेगी। मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की पूवर् प्रत्याशी रंजना बराती लाल पांडेय के नेतृत्व में तहसील प्रांगण में सत्याग्रह किया गया। रंजना ने कहा कि कांग्रेसी डरने वाले नहीं। सरकार की इस योजना का पुरजोर विरोध करते हैं। दो करोड़ रोजगार देने की बात करने वाली सरकार आज नौजवानों को चार साल का रोजगार देने की बात कर रही है। जब से भाजपा सत्ता में आई है, बेरोजगारी और महंगाई सबसे ज्यादा बढ़ी है। देश के प्रधानमंत्री सत्ता में आने के पहले बड़ी-बड़ी बातें करते थे जब सत्ता में आ गए तो नौजवानों, किसानों, व्यापारियों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर गज्जू प्रसाद फौजी, भैया लाल फौजी, विश्वकमार् फौजी, कामता द्विवेदी, जगजाहिर पटेल, महेंद्र सिंह, बोधन राम त्रिपाठी, सत्यनारायण कोल, राजेश, अरुणेंद्र मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष मऊ शिवशंकर खंगार, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर धमेंर्द्र वमार्, ब्लॉक अध्यक्ष मानिकपुर रामअवतार, राकेश वमार्, विजयमणि त्रिपाठी, शिव गुलाम वमार्, चुनबाद प्रसाद, रामा दत्त मिश्र, श्रवण शुक्ला, यमुना शुक्ला, शारदा गौतम, चंद्र शेखर सिंह, उमाशंकर पांडेय, अजय पटेल, पंचवटी, प्रेमा, बाबू तिवारी आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक
#जिलाधिकारीजालौन #जिलाअधिकारीचित्रकूट
#dmjalaun #dmchitrkut

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular