Homeआन्या स्पेशलमेरी माटी, मेरा देश' अभियान के तहत अमृत कलश में मिट्टी व...

मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत अमृत कलश में मिट्टी व चावल दो बूथो पर किए गए संग्रहित।

मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत अमृत कलश में मिट्टी व चावल दो बूथो पर किए गए संग्रहित।

अमृत कलश यात्रा के प्रति लोगों में दिखा अभूतपूर्व प्रेम और उत्साह।।

संवाददाता सौरभ कुमार
रामपुरा:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पऱ ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत देश-भर में ‘अमृत कलश यात्रा’ को निकाला जाना है। जिसको लेकर देश के गांव-गांव से, कोने-कोने से, 7500 कलशों में मिट्टी लेकर ये ‘अमृत कलश यात्रा’ देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी । ये यात्रा अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से पौधे लेकर भी आएगी। 7500 कलश में आई माटी और पौधों से मिलाकर ‘नेशनल वॉर मेमोरियल’ के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा। ये ‘अमृत वाटिका’, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत का’ भव्य प्रतीक बनने वाली है।इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए मंगलवार को रामपुरा में मण्डल अध्यक्ष प्रमोद कठेरिया की उपस्थिति में मेरी माटी मेरा देश के तहत घर घर जाकर भाजपा पदाधिकारियों ने सम्मिलित होकर अमृत कलश में मिट्टी व चावल संग्रहित कर अपनी देश की माटी को नमन करते हुए अमर बलिदानियों को स्मरण किया और ग्रामीणों से एक मुट्ठी मिट्टी और चावल की अपील कर सहयोग मांगा।
उक्त मौके पर शिवनाथ सिंह, अमित पुरवार, शिवकुमार गौर, प्रमोद कठेरिया, संतोष प्रजापत, पटे दुबे, राशु सिंह, राहुल, बॉबी सोनी, कौशलेन्द्र सिंह आदि सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular