Homeबुन्देलखण्ड दस्तकविकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में योजनाओं का हुआ धरातल पर बखान

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में योजनाओं का हुआ धरातल पर बखान

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में योजनाओं का हुआ धरातल पर बखान

योगी मोदी सरकार हर एक व्यक्ति को विकास योजनाओं से किया लाभान्वित- उर्विजा

भाजपा सरकार में अब विचौलिए नहीं पात्रों को दिया जा रहा सीधे लाभ- बटेश्वर पाल

माधौगढ़। योजनाओं के संतृतीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्पम यात्रा के अन्तर्गत बुधवार को विकास खण्ड माधौगढ़ की ग्राम पंचायत डिकौली भंगा चाकी गोराभूपका मडोरी सुरपति पुरा ऊंचा भीमनगर असहना सोप्ता सिरसादोगढी कुल दस गांवों में शिविर का आयोजन कर बड़ी संख्या में आये हुए ग्रामवासियों को लाभान्वित किया गया। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा पीएम गरीब कल्याण अब योजना का प्रचार-प्रसार, पंजीकरण एवं आधार सीडिंग, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा समृद्धि दिवस आजीविका, आकार को संसाधन मेला, उत्पाद प्रदर्शनी /उग्रम विचार प्रतियोगिता सरकारी योजनाओं के लिए कार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम वित्तीय साक्षरता, ई-कामर्स प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जिला अग्रणी बैंक द्वारा जनधन योजना, जनज्योति बीमा के सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन जन पीएम मुद्रा लोन एवं अन्य वित्तीय समावेशन योजनाओं में पंजीकरण, स्टैण्डअप स्टार्टअप विभाग द्वारा कार्यशाला पूर्व प्रदर्शनी, सरकारी योजनाएं तकनीकी में पीएम किसान सम्माननिधि किसान फर्टिलाइज़र के प्रचार-प्रसार के साथ
शिविर के दौरान चिकित्सा एवं राजस्व विभाग द्वारा मेला आयुष्मान कार्ड पंजीकरण जन औषधि के सम्बन्ध में जागरुकता कार्य के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सथानीय का अभ्यर्थियों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया ।शिविर में मौजूद लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई गयी। डिकौली और सुरपति पुरा में भारत विकसित यात्रा को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि राज्य में योगी तो देश में मोदी ने सभी को विभिन्न योजनाओं का कार्यान्वयन कर लाभान्वित कराया । राशन कार्ड के माध्यम से निशुल्क राशन सामग्री उज्जवला योजना के माध्यम से फ्री गैस सिलेंडर प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अंतिम पात्रों को आवास मुहैया कराए गए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान में उन्हें 33%आरक्षण मोदी जी ने देकर सम्मानित किया। बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति पर बधाई देते आगे बढ़ने की सीख दी तो महिलाओं को घूंघट से बाहर आने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार महिला पिंक बूथ खोले किसी भी को किसी भी तरह की समस्या वह बता सकता है तत्काल समस्या का समाधान होगा। जिलाध्यक्ष ने पुरजोर कहा कि किसी भी कोई समस्या हो वह बताए शासन प्रशासन से लेकर हम सभी आपके साथ है।बटेश्वर पाल जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि योगी मोदी सरकार में अब विचौलिए नहीं सीधे पात्रों को लाभान्वित कराया जा रहा है।मोदी जी ने पूरे से विश्व में भारत के नाम का डंका बजा दिया है।आज उन्हें विश्व गुरु कहा जा रहा है। कार्यक्रम के शुरुआती दौर में सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तो वहीं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने तमाम गीतों को गाकर सम्मा बांधा। जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने सभी निपुण बच्चों को सम्मानित किया।वहीं प्रधान अनिल कुमार सिंह राजावत एवं ग्राम पंचायत अधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा ने गांव में स्वच्छ सामुदायिक शौचालय सचिवालय चकमार्ग कूड़ा निस्तारण घर इंटरलाकिंग नालियों और नालाओं का निर्माण कार्य करवाकर गांव को विकास पटल पर उतारने का किया।गांव को स्वच्छ बनाने में विशेष योगदान दिया।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी माधौगढ़ मुक्तेश कुमार पूर्ति निरीक्षक कमल सिंह कुशवाहा सहायक विकास अधिकारी पंचायत महावीर शरण गुप्ता ग्राम पंचायत अधिकारी शिवसागर अवस्थी ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील कुमार सोनकर ग्राम पंचायत अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी अमित कुमार गुर्जर ग्राम पंचायत अधिकारी इंद्रपाल सिंह उत्तम ग्राम पंचायत अधिकारी पवन तिवारी ग्राम पंचायत अधिकारी सुमित कुमार यादव शत्रुघन सिन्ह मंडल अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह राजावत प्रधान प्रमोद कुमार याज्ञिक प्रधान पुष्पेन्द्र सिंह सेंगर जिला पंचायत सदस्य प्रदीप सिंह राजावत जनक सिंह राजावत बीपी सिंह मिहौनी पूर्व प्रधान संगठन अध्यक्ष अशोक कुमार पचौरी प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह प्रिंस द्विवेदी राहुल शाक्य रामू निरंजन देवेन्द्र सिंह प्रबल प्रताप सिंह सुनील सिंह राजावत एडवोकेट रामबहादुर सिंह छककू सिंह पिंटू सिंह पिंकी लीलावती तारावती अशोक कुमार अरविंद कुमार सत्येन्द्र सिंह भदौरिया पूर्व मंडल अध्यक्ष ज्योतिष कुरौती जिला मंत्री पवन व्यास गुड्डी देवी समरजीत सिंह अविनाश भाई जी देवेन्द्र कुमार सौरभ राहुल मनोज आदित्य सिंह मिहौनी मनोज शिवहरे सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिवेन्द्र सिंह केटी चितौरा ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular