Homeबुन्देलखण्ड दस्तकग्राम पंचायत हाजीपुर की आस्थाई गौशाला का संचालन किया जा रहा व्यवस्था...

ग्राम पंचायत हाजीपुर की आस्थाई गौशाला का संचालन किया जा रहा व्यवस्था पूर्ण

ग्राम पंचायत हाजीपुर की आस्थाई गौशाला का संचालन किया जा रहा व्यवस्था पूर्ण

गौशाला में गोवंशों को सर्दी से बचाव के लिए व्यवस्था तथा हरा चारा आदि की व्यवस्था सुचाररूप से चल रही है

कुठौंद (जालौन ) विकासखंड कुठौंद के अतंर्गत ग्राम पंचायत हाजीपुर में गौशाला का संचालन कर रहे प्रधान प्रतिनिधि दीपक सिंह से पत्रकारों ने वार्ता करते हुए पूछा प्रधान प्रतिनिधि ने बताया हम अपने पूरे श्रद्धा भाव से गोवंशों की सेवा करने के लिए तत्पर रहते हैं !शासन द्वारा जो मुझे धनराशि उपलब्ध कराई जाती है !उसका पूरा उपयोग गौशाला में ही किया जाता हैं! मेरे अनुसार कभी भी गोवंशों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं मिल रही है हमने गोवंशों के लिए नेपियर घास को भी लगभग दो बीघा के रकवा में बोई गयी हैं ! जिसको हम समय से केयरटेकर द्वारा गोवंशों को खाने के लिए प्रयोग करते हैं! और गौशाला में गोवंशों की सेवा के लिए दो मजदूरों को प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा रखा गया है! और प्रशासन की तरफ से तो मजदूर जिनका भुगतान शासन द्वारा किया जाता है और इसके अलावा दो मजदूरों का भुगतान प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा निजी कोष से किया जाता है! गौ सेवा हिंदू धर्म के अंतर्गत बहुत बड़ी सेवा का दायित्व माना जाता है इसलिए प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा गौशाला का संचालन बड़ी व्यवस्था पूर्ण ढंग से किया जा रहा है इनके द्वारा गोवंशों के प्रति कतई कोताही नहीं बरती जा रही है !सेवा भाव से समर्पित गौशाला का संचालन किया जा रहा है!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular