Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमा० प्रभारी मंत्री जी ने सामूहिक रुप से विकसित भारत संकल्प यात्रा...

मा० प्रभारी मंत्री जी ने सामूहिक रुप से विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्बंधी शपथ दिलायी।।

मा० प्रभारी मंत्री जी ने सामूहिक रुप से विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्बंधी शपथ दिलायी।।

प्रत्येक छूते हुए पात्र व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचना प्राथमिकता है मा० प्रभारी मंत्री

जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ सम्बंधी प्रमाण पत्र पाकर ग्रामीणों के खिले चेहरे

उरई (जालौन) कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने सुनाई अपनी कहानी, सरकार को दिया धन्यवाद,आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुक करते हुए प्रमुख योजनाओं के संतृप्तीकरण एवं योजनाओं के लाभ की कहानी लाभार्थियों की जुवानी जानने के उद्देश्य से आज मा0 राज्यमंत्री, (स्वतंत्र प्रभार) कारागार एवं होमगार्ड विभाग उ०प्र० श्री धर्मवीर प्रजापति जी की अध्यक्षता में ग्राम अमीटा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
मा0 प्रभारी/राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा अंतिम पायदान तक योजनाओं के आच्छादित करने हेतु यह संकल्प यात्रा चलायी जा रही है, जिसके माध्यम से गांव-गांव, घर-घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश की माताओं-बहनों को उज्ज्वला योजना का उपहार देकर उन्हें चूल्हे के धुयें से मुक्ति दिलायी है, आज हर पात्र व्यक्ति के पास अपनी पक्की छत है, हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है और पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। किसानों को किसान सम्मान निधि की धनराशि उनके स्वयं के बैंक खातों में पहुंच रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular