Homeबुन्देलखण्ड दस्तकश्री पंचमुखी हनुमान मंदिर बिचौली में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन...

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर बिचौली में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर बिचौली में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन विशाल भंडारे का किया गया आयोजन

कुठौंद( जालौन) उरई औरैया स्टेट हाईवे पर स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर बिचौली में श्री श्री1008 महंत श्री राघव दास जी तथा श्री श्री 1008 श्री महंत श्री निर्भय दास जी व श्री महंत निहारी दास गोहद के सानिध्य में दिनांक 21 फरवरी से 27 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया! जिसमें कथावाचक पंडित बाल व्यास साध्वी श्री रितु पांडे जी के मुखारबिंदु से कथा का रसपान कराया गया जिसमें श्रोता गण भक्ति विभोर हुए इस आयोजन की परीक्षित रीना भदौरिया रही जिसमें महंत श्री कमल नयन दास जी छोटी छावनी अयोध्या तथा ग्वालियर शिवपुरी चिरगांव अमरगढ़ के सभी श्री महंत व क्षेत्रीय संत जालौन मंडल तथा जगह-जगह से पधारे हुए संत गणों ने आकर श्री पंच मुखी हनुमान मंदिर का गौरव बढ़ाया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा लोगों में हर्षोल्हास का माहौल ही देखा गया! आए हुए सभी संत महात्माओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और क्षेत्र की जनता को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular