Homeबुन्देलखण्ड दस्तकबाल कल्याण एवं बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।।

बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।।

बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।।

रामपुरा (जालौन ) विकासखंड रामपुरा के सभागार में ए डी ओ (पंचायत) भारत सिंह की अध्यक्षता में किशोर न्याय 2015 के अंतर्गत गठित मिशन वात्सल्य के तहत बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ, बैठक में सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं जिन बच्चों के पिता या माता मृतक हो गए हैं या दोनों मृतक हो गए हैं उनको सरकार की मंशानुरूप लाभ दिलाए जाने हेतु फॉर्म भरवाने के लिए विशेष जोर दिया गया जिससे सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ हर पात्र व्यक्ति(बच्चे) तक पहुंचे और पोषाहार वितरण सही तरीके से करवाया जा रहा है,पोषाहार समूह सखी द्वारा केंद्र से उठाकर आंगनबाड़ी को प्राप्त करवाकर आंगनबाड़ी द्वारा पात्र बच्चों महिलाओं को दिया जा रहा है।
उक्त मौके पर तारा निरंजन प्रभारी बा.वि.परि.अधिकारी रामपुरा, भारत सिंह ए डी ओ (पंचायत) अमर सिंह पटेल (बी. ई.ओ)., जूली खातून संरक्षण अधिकारी (सदस्य )डॉ.प्रदीप सिंह राजपूत (चि.अधीक्षक),नौशाद अली ए डी ओ (आईएसबी), इंद्रजीत सिंह प्रधान मानपुरा आदि सहित करीब दो दर्जन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular