Homeबुन्देलखण्ड दस्तकबारिश व ओलावृष्टि से किसानो की फसलें हुई चौपट एवं जन जीवन...

बारिश व ओलावृष्टि से किसानो की फसलें हुई चौपट एवं जन जीवन भी रहा अस्त व्यस्त

बारिश व ओलावृष्टि से किसानो की फसलें हुई चौपट एवं जन जीवन भी रहा अस्त व्यस्त

कोंच(जालौन)। इन दो दिनों से कोंच क्षेत्र मे अचानक मौसम बदलने से बारिश होने लगी दो दिनों से हो रही तेज आंधी पानी के साथ दिन भर बारिश होने लगी और यह बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया और काफी बारिश से कोंच क्षेत्र मे कई गाँवो मे किसानो की खेतो मे खड़ी पकी मटर मसूर चना लाही यहाँ तक की गेंहू की फसले इस, पानी के कारण जल मग्न हो गई है कई खेतो मे हालात यह है की तलाव जैसी स्थिति बन गई है और फसले पूरी तरह से सड़ ने के आसार है बताया गया है की कई कोंच क्षेत्र मे इस तेज बारिश व ओलावृष्टि से किसानो के घरों मे भारी मातम पसर गया है किसानो के चेहरे पर साफ उदासी देखी गई है और इस बारिश से किसानो को बड़ा नुक्सान होना बताया जा रहा है और अभी भी मौसम खराब है मौसम भी अभी पूरी तरह से साफ नही हुआ है और रात मे भी काले बादल मडराये हुए है जो चिंता का इसारा कर रहे है अगर यही बारिश होती रही तो किसान खाने पीने को तरस जायेंगे आज दिन भर बारिश होने से बाजार मे भी सन्नाटा दिखा और दुकाने तो खुली पर ग्राहक नही आये और इक्का दुक्का ग्राहक अपनी रोज मर्रा की खाने पीने की चीजे मजबूरी वश खरीद करते रहे इस पानी से फिल हाल किसान बर्बाद होने की कगार पर पहुँच गया है इस सम्बन्ध मे राष्ट्रीय पंचायती प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मुखिया बीडीसी संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव हरदुआ सपा के जिला सचिव राजेंद्र सिंह निरंजन चमरसेना आदि ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय से किसानो के हित मे जिले मे सर्वे कराया जावे और किसानो की फसलो के नुकसान का जल्द मदद दी जाये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular