Homeबुन्देलखण्ड दस्तकथाना कुठौंद पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को एक अदद अवैध तमंचा...

थाना कुठौंद पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर तथा 2अदद जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा

थाना कुठौंद पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर तथा 2अदद जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा


कुठौंद (जालौन ) थाना कुठौंद पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रोकथाम जुर्म, जरामय , चेकिंग संधिग्द व्यक्ति/ वाहनों व वांछित अपराधी चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर नहर कोठी कस्बा कुठौंद के पास से जिला बदर अभियुक्त मिथुन कठेरिया पुत्र नारायण निवासी ग्राम दौन थाना कुठौंद जनपद जालौन को एक अदद तमंचा 315 बोर व 2अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया! जिला बदर उपरोक्त के विरुद्ध थाना कुठौंद में अंतर्गत मुकदमा अपराध संख्या धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व 10 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई हैं! अभियुक्त का अपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या ०2 / ०23 धारा 380/ 411/ 457 भारतीय दंड विधि नियम कोतवाली उरई मुकदमा अपराध संख्या 13 / 2023 धारा 379 / 411 भारतीय दंड विधि नियम कोतवाली उरई मुकदमा अपराध संख्या 17 / ०23 धारा 380 /411 /414/ 457 भारतीय दण्ड नियम कोतवाली उरई मुकदमा अपराध संख्या 106 / 023 धारा 380/ 411 भारतीय दंड विद नियम कोतवाली उरई मुकदमा अपराध संख्या 107 / 023 धारा 380/ 411 भारतीय विधि नियम कोतवाली उरई मुकदमा अपराध संख्या 147 / 2023 धारा 34/ 380/ 411 /454 भारतीय दंड अधिनियम कोतवाली उरई मुकदमा अपराध संख्या 171 /023 धारा 307/ 34 /311 414/ 420 /467/ 468/ 471 भारतीय दंड विधि नियम कोतवाली उरई जनपद जालौन के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमें पंजीकृत हैं! ऐसे कुख्यात अपराधी को थाना कुठौंद के थाना प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular