Homeबुन्देलखण्ड दस्तककुठौंद सहकारी संघ पर गेहूं की खरीद फरोख 1 अप्रैल से शुरू...

कुठौंद सहकारी संघ पर गेहूं की खरीद फरोख 1 अप्रैल से शुरू ।।

कुठौंद सहकारी संघ पर गेहूं की खरीद फरोख 1 अप्रैल से शुरू ।।


सहकारी संघ पर 14 किसानों के द्वारा 888 कुंतल गेहूं विक्रय किया जा चुका

कुठौंद( जालौन ) सरकार द्वारा संचालित किए गए क्रय केद्रों को लेकर किसानों में खुशी की लहर दौडी़ हैं! क्योंकि किसानों को सरकार द्वारा गेहूं खरीद का उचित रेट उपलब्ध कराया जा रहा है! शासन द्वारा एम एस पी लागू किए जाने से निजी आढ़तों पर नहीं होगी गेहूं की खरीद फरोख यह जानकारी केंद्र प्रभारी देवेश पांडे व मनोज दीक्षित के द्वारा दी गई और केंद्र प्रभारी ने बताया एम एस पी के अनुुसार गेहूं का रेट प्रति कुंतल के हिसाब से 2275के साथ प्लस 20 रुपये पल्लेदारी सहित कुल मिलाकर 2295 प्रति कुंतल के हिसाब से गैंहू विक्रय करने वाले किसानों के खाते में तीन दिन के अंदर उनका भुगतान कर दिया जाता है! गेहूं विक्रय करने वाले किसानों में रामू दीक्षित, पीपरी अठगईयां ,राजकिशोर मिहौना , किशन दीक्षित सुरावली ,नागेंद्र त्रिपाठी नाहिली ,सुरेश गुप्ता कुठौंद सहित 14 किसानों का सहकारी संघ पर गेहूं विक्रय किया जा चुका हैं!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular