Homeबुन्देलखण्ड दस्तकग्राम हाजीपुर के जंगल में अचानक लगी आग जिसे ग्रामीणों तथा अग्निशमन...

ग्राम हाजीपुर के जंगल में अचानक लगी आग जिसे ग्रामीणों तथा अग्निशमन गाड़ी ने विकरालआग को किया शांत

ग्राम हाजीपुर के जंगल में अचानक लगी आग जिसे ग्रामीणों तथा अग्निशमन गाड़ी ने विकरालआग को किया शांत

कुठौंद (जालौन ) थाना क्षेत्र के ग्राम बिजुआपुर तथा हाजीपुर के बीच में अज्ञात कारणों के चलते जंगल में आग लग गई !तेज हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और आग जंगल में लगी थी !इसीलिए कोई नुकसान तो नहीं हुआ वैसे जंगल का एरिया जरूर तीन एकड़ के आसपास आग के चपेट में झुलस गया।
आज दोपहर 11:00 बजे के आसपास जंगल में आग की लपटे उठने लगी ग्रामीण जन जब तक वह समझ पाते तब तक आग ने अपनी विकरलता धारण कर ली थी !लोगों द्वारा तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी गई थाना पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड जालौन को सूचना दी जो तत्काल मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना पुलिस की कोबरा टीम के हमराही अंशुल व लोकेश ने भी ग्रामीणों को आग बुझाने के लिए प्रेरित किया जिससे ग्रामीणों ने भी ज्ञान की बाजी लगाकर आग बुझाने में पूरी तत्परता दिखाई वहीं हाजीपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक सिंह भी गांव वालों के साथ पूरी मदद के साथ आग बुझाने में डटे रहे। क्षेत्र वासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है की ग्रीष्म ऋतु में ब्लॉक स्तर पर अस्थाई रूप से अग्नि शमन केंद्र की दो गाड़ियां ब्लॉक मुख्यालय पर 24 घंटे उपलब्ध रहें जिससे किसी होने वाली अनहोनी को बचाया जा सके।यही क्षेत्र वासियों की मांग है !

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular