Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसंविधान निर्माता डॉ० अंबेडकर की जयंती पर निकाली शोभायात्रा

संविधान निर्माता डॉ० अंबेडकर की जयंती पर निकाली शोभायात्रा

संविधान निर्माता डॉ० अंबेडकर की जयंती पर निकाली शोभायात्रा

जगम्मनपुर (जालौन) संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।
आज 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर ग्राम जगम्मनपुर में भव्य शोभा यात्रा निकली गई । जगम्मनपुर के कनहरया मोहल्ला स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के निकट आज सुवह समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने एकत्रित होकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की व उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं भेदभाव को मिटाने का आह्वान किया । जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र पांडे ने कहा कि भारत को सर्वहितकारी व विश्व के समस्त देशों से बडा संविधान देने के लिए यह देश सदैव उनका ऋणी रहेगा । इस संविधान मे समाज के समस्त वर्गों के कल्याण के साथ-साथ दवे कुछ ले कमजोर वर्ग के उत्थान हेतु समुचित कानून बनाए गए है। ग्राम प्रधान प्रज्ञादीप गौतम ने कहा कि हमें बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलते हुए अपने समाज का उत्थान करने के उपाय करना होंगे तभी उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई इसमें लगभग 1000 लोगों ने शिरकत की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular