जौनपुर:- जिले में लगातार कोरोना बम फुट रहा है, आज काशी से आये रिपोर्ट में कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब ये संख्या बढ़ कर 112 हो गई है।

एक साथ डेढ़ दर्जन से अधिक कोविड 19 के मरीज मिलने से जिले में हड़कम्प मच गया है, अब कुल मरीजो की संख्या 112 हो गई, जिसमे से 11 स्वस्थ हो चुके है, दो की मौत हो चुकी है। अब जिले में एक्टिव केश 99 है।

पिछले दो दिनों में जौनपुर में मिले कुल 64 नये केश, जिसके बाद जिले में मचा हड़कम्प।