Homeप्रधान संपादक22 सितंबर को सद गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की टीम लगाएगी निःशुल्क...

22 सितंबर को सद गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की टीम लगाएगी निःशुल्क नेत्र कैम्प

22 सितंबर को सद गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की टीम लगाएगी निःशुल्क नेत्र कैम्प

कोंच(जालौन) कोंच में एस.एन गुप्ता पब्लिक स्कूल क्रय विक्रय के सामने बड़ा मील में 22 सितंबर दिन शुक्रवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन होगा आयोजित कैम्प में सबसे भरोसेमन्द संस्थान सदगुरू नेत्रचिकित्सालय चित्रकूट की टीम नेत्र रोगियों का परीक्षण करेंगी और आवश्यक जाँच व सलाह दी जाएगी यह जानकारी एस.एन गुप्ता पब्लिक स्कूल बड़ा मील के मालिक नेत्र शिविर के आयोजक सुरेश गुप्ता बाबू जी ने दी और राहुल गुप्ता ने संयुक्त रूप से दी है उन्होंने बताया है कि नेत्र रोगी इस निःशुल्क नेत्र का लाभ उठाएं, उन्होंने कहा कि उनके यहां भारत के सबसे भरोसे मन्द सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट की टीम द्वारा नेत्र रोगियों का परीक्षण किया जाएगा व जिन लोगों के आँखों में मोतियाबिंद होगा उनका ऑपरेशन भी निःशुल्क चित्रकूट में किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि मोतिया बिंद के चिन्हित मरीजों को उसी दिन कोंच से बस द्वारा चित्रकूट निःशुल्क ले जाएगा व वहां पर निःशुल्क ऑपरेशन होने के बाद कोंच वापिस छोड़ दिया जाएगा आयोजित नेत्र शिविर के बारे में सुरेश गुप्ता बाबू जी ने बताया कि आयोजित नेत्र शिविर के लिए सभी व्यवस्था कर दी गयी है, उनके यहां नेत्र विशेषज्ञों की टीम मरीजों को देखेगी। इसके अलावा सभी पर्चे बड़ा मील परिसर में बनेगें। उंन्होने बताया कि शिविर 22 सितंबर शुक्रवार को सुबह दस बजे से शुरु हो जाएगा व ठीक दो बजे समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि जिन्हें भी आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या हो वह समय से आकर इस नेत्र परीक्षण कैम्प का लाभ उठाएं इस शिविर मे
आधार कार्ड की फोटो कॉपी अवश्य साथ लेकर आए तभी आपरेशन किया जायेगा वही उन्होंने यह भी बताया है की यह केम्प 22 सितंबर एट में भी यह निःशुल्क नेत्र शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर
मां शारदा एंड संस श्री मुकेश शिवहरे गल्ला मंडी के सामने कस्बा एट मे भी लगाया जाएगा उन्होंने लोगो से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular