Homeबुन्देलखण्ड दस्तक250 केवी ट्रांसफार्मर फुंकने से गांव में आपूर्ति ठप

250 केवी ट्रांसफार्मर फुंकने से गांव में आपूर्ति ठप

250 केवी ट्रांसफार्मर फुंकने से गांव में आपूर्ति ठप

ईंटो (जालौन)- गोहन बस स्टैंड के पास 250 केवी ट्रांसफार्मर फुंकने से सैकड़ों घरों मे अंधेरा छाया हुआ है उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
माधौगढ़ ब्लाक के ग्राम गोहन में बस स्टैंड के नजदीक रखा 250 केवी ट्रांसफार्मर बीते दो दिनों से फूका पड़ा हुआ है ट्रांसफार्मर से जिन मुहल्ले में आपूर्ति पहुंचती थी वहा दो दिनों से हाहाकार मचा हुआ है श्याम सिंह,कल्लू राजपूत, रामौतार कुशवाहा,मंगल कुशवाहा आदि ग्रामीणों ने बताया कि उमस वा अधेरे के कारण सभी मुहल्ले के वासिंदे बहुत परेशान है आपूर्ति न आने के कारण घरों में अधेरा पड़ा रहता है बच्चो की पढ़ाई में बांधा उत्पन्न हो रही है! पानी भरने के लिए हैंडपंपों पर सुबह शाम लाइन लगानी पड़ती है! जिम्मेदार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

जेई गुलशन कुमार का कहना है स्टीमेट बनाकर भेजा जा चुका है जल्द ही नया ट्रांसफार्मर लगाकर विधुत आपूर्ति बहाल की जाएगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular