50 हजार रुपये का इनामी डकैत हनीफ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
चित्रकूट – पुलिस अधीक्षक अंकि त मित्तल के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़े हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में श्रवण कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम एवं के.के. मिश्रा प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर की टीमों द्वारा 50000/- रुपये के इनामी डकैत, टॉप टेन एवं हिस्टीसीटरअपराधी व हनीफ गैंग (D-19) का मुखिया हनीफ उर्फ शंकर पुत्र रज्जाक निवासी शिवपुर थाना मऊ जनपद चित्रकूट को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । समय सुबह स्वाट टीम प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि डी-19 हनीफ गैंग का मुखिया चुरेह केसरुवा के जंगल में मौजूद है, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर को अवगत कराया गया तथा समय करीब सुबह 08 बजे चुरेह केसरुवा के जंगल में पहुंचे तो एक व्यक्ति हाथ में असलहा लिये दिखायी दिया, इस पर स्वाट टीम प्रभारी एवं प्रभारी निरीक्षक द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर उसे घेरा गया। उक्त व्यक्ति को आत्मसमर्पण हेतु कहा गया तो उसने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग सुरु कर दी इस पर पुलिस पार्टियों द्वारा आत्मराक्षार्थ फायरिंग की गयी जिसमें एक गोली उसके पैर में लग गयी जिससे घायल होकर वह जमीन पर गिर पड़ा जिसे घेरकर हिरासत में लिया गया। नाम पता पूंछा गया तो उसने अपना नाम हनीफ उर्फ शंकर पुत्र रज्जाक निवासी शिवपुर थाना मऊ जनपद चित्रकूट बताया अभियुक्त के पास से एक अदद 12 बोर अद्दी रायफल व 16 जिन्दा कारतूस तथा 09 खोखा कारतूस 12 बोर बरामद हुये। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त हनीफ के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुयी है कि यह पूर्व में ददुआ गैंग के साथ चलता रहा है ।