Homeजौनपुरमाँ कमला सेवा संस्था के द्वारा लॉक डाउन के २०वें दिन भी...

माँ कमला सेवा संस्था के द्वारा लॉक डाउन के २०वें दिन भी जरुरत मंदो को कराया गया भोजन

जौनपुर:- मां कमला सेवा संस्था के अध्यक्ष राहुल सिंह विशेषरपुर सदर जौनपुर के नेतृत्व में आज 20वें दिन लगातार गरीबो में भोजन वितरण का कार्य जारी है! कोरोना को हराने व भारत को जिताने का यशश्वी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संकल्प को सफल बनाने हेतु राहुल सिंह द्वारा अपने मित्रों व कार्यकर्ताओं अरुण कुमार सिंह,विपिन गुप्ता(मोनू), शिवम सिंह (तर्शन),राजू सेठ, अमित सिंह(छोटे) , कृष्णा राय, अजय मौर्य(झल्लर), मनीष मौर्य(मंटू), अंबिकेश मौर्य(बापू), राकेश कनौजिया, आलोक मिश्रा, हरिओम गुप्ता, अंकित जैसवाल (बिट्टू), जसवीर जैशल,बबलू यादव, विकास शुक्ला, सौरभ सिंह, रवि कश्यप, सूरज यादव के सहयोग से रामबाग, विशेषरपुर, मीरपुर, पचहटिया, रशिदाबाद, मुसहर बस्ती , हरिजन बस्ती के गरीब परिवारो में भोजन वितरण किया गया। राहुल सिंह ने बताया कि भोजन वितरण का कार्य लॉक डाउन तक चलेगा। यह कार्य माता पिता व रिस्तेदारो, मित्रों के सहयोग के दिशा निर्देश में निर्वाध रूप से चलता रहेगा । हमारा संकल्प हैं कि कोई गरीब न भूखा रहे , न सोए। आप लोग घर मे सुरक्षित रहते हुए लॉक डाउन का पालन करें। क्योंकि कोरोना को हराना हैं, भारत को जिताना है।

[corona country=”India” title=”भारत” style=”2″ label_confirmed=”Confirmed” label_deaths=”Deaths” label_recovered=”Recovered”]

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular