Homeबुन्देलखण्ड दस्तकएकीकृत बागवानी मिशन से 130 किसान लाभांन्वित

एकीकृत बागवानी मिशन से 130 किसान लाभांन्वित

एकीकृत बागवानी मिशन से 130 किसान लाभांन्वित

चित्रकूट। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत पंजीयन कराने वाले किसानों को जिला उद्यान अधिकारी ने बुधवार को बीज और प्लास्टिक कैरेट का वितरण किया। कुल 130 किसानों को योजना से लाभांन्वित किया गया।

उद्यान विभाग से संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना अंतर्गत शाकभाजी कार्यक्रम के लिए संकर तरोई,  खीरा, बैगन,  भिंडी,  फूलगोभी,  पत्तागोभी में विभागीय ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन कराने वालों किसानों को जिला उद्यान अधिकारी डॉ. बलदेव प्रसाद ने बीज और प्लास्टिक कैरेट का वितरण किया। उन्होंने बताया कि 130 कृषकों को लाभांन्वित किया गया है। बताया कि इसमें ऐसे किसानों का चयन किया गया है, जिनके पास एक एकड़ जमीन है। इनको 12 पीस कैरेट प्रति कृषक उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि कृषकों को 300 ग्राम बीज से लेकर तीन किलो तक बीज उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि बागवानी विकास कार्यक्रम के माध्यम से किसान अपनी आय में 10 गुना बढ़ोत्तरी कर रहे है। सभीको इस योजना का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बागवानी विकास के लिए चल रहे अनेक योजनाबद्ध कार्यक्रमों को आपस में सहक्रियाशील रूप में सहयोगी बनाना तथा इन्हें दूसरे की ओर अभिमुख होकर काम करने के लिए प्रोत्साहित करना ही इस योजना का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि आधुनिक वैज्ञानिक जानकारी के माध्यम से प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना, विकसित करना और इनका प्रसार कुशल और अकुशल व्यक्तियों,  विशेष रूप से बेरोजगार युवा वर्ग के लिए रोजगार सृजन के अवसरों को उपलब्ध कराना, जिससे क्षेत्रों को विकसित कर एक छोर से दूसरे छोर तक सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने बताया कि पारंपरिक फसलों के क्षेत्रों को बागों,  पुष्पों, सब्जियों और मसालों के उत्पादन क्षेत्रों में परिवर्तित करना, पोस्ट हार्वेस्ट हानियों को कम करना एवं उनके भंडारण व्यवस्था के लिए ढांचागत सुविधाओं को प्रोत्साहन देना इस मिशन का उद्देश्य है। इस मौके पर किसान रामकिशोर, जयराम कृष्ण, द्वारिका प्रसाद, बबलू प्रसाद,  गेंदालाल, रामनरेश, शिवनारायण, शिवअवतार, बेलपतिया,  जगन्नाथ,  इलाहीबख्श,  नंदकिशोर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular