Homeबुन्देलखण्ड दस्तकविकासखंड महेवा में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया...

विकासखंड महेवा में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया

विकासखंड महेवा में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया

उरई (जालौन) मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकासखंड महेवा में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन किया गया। जिसमें 100 दिन का रोजगार प्राप्त कर चुके श्रमिकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों को कल्याणर्थ एवं सामाजिक सुरक्षा हेतु संचालित योजनाओं तथा मनरेगा bocw board प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना आदि का प्रचार प्रसार करते हुए योजनाओं से लाभ प्राप्त की योजनाओं की जानकारी दी गई। श्रमिक प्रमाण पत्र प्राप्त करते ही उत्साह से भर गए। श्रमिकों द्वारा बताया गया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कि उनके मांग के अनुसार उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। मजदूरी का पैसा सीधे खाते में हस्तांतरित किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2022-23 से श्रमिकों की दैनिक मजदूरी ₹204 से बढ़कर ₹223 कर दी गई है। सरकार ने श्रमिकों के लिए सोचा वह भारत सरकार व राज्य सरकार का धन्यवाद करते हैं। राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जनपद में 14356 मनरेगा श्रमिकों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 100 दिवस का रोजगार प्राप्त किया है। इसमें सर्वाधिक श्रमिक 4117 महेवा ब्लाक के है।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अश्वनी कुमार आदि से संबंधित अधिकारी व श्रमिक मौजूद रहे

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular