Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमैन पावर बढ़ाकर ससमय पूरा करें कार्य - डीएम - वाटर प्लांट...

मैन पावर बढ़ाकर ससमय पूरा करें कार्य – डीएम – वाटर प्लांट के निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश

मैन पावर बढ़ाकर ससमय पूरा करें कार्य – डीएम
– वाटर प्लांट के निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने मंगलवार को सिलौटा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं इंटेक वेल (टिकरा) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मैन पावर बढ़ाकर कायर् को ससमय पूरा करने के निदेर्श दिए।
जिलाधिकारी ने इंटेक वेल पंप हाउस, क्लेरिफिकेशन, क्लेरिफाइड वाटर, फिल्टर हाउस, एमसीडब्ल्यूआर, एडमिन बिल्डिंग, स्टाफ क्वाटर्र, पंप हाउस, डीआरओपी चेंबर, आईएनईटी चेंबर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ट्रीटमेंट प्लांट की कैपेसिटी 2100 टीएल की है। उन्होंने बताया कि यह वाटर ट्रीटमेंट से छह पंप हाउस बनेंगे। उन्होंने बताया कि 17 ओआरएच जगहों पर जंक्शन बनाकर पानी जाएगा, यह 77 गांव को कवर करेंगा। उन्होंने बताया कि प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी दिया जाएगा। इस परियोजना से 2051 तक का टारगेट रखा गया है। उन्होंने कहा कि टैंक में बालू, कचरा हो जाएगा, तो इसकी सफाई करने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि इसमें 24 घंटे पानी मौजूद भी रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली का स्टीमेट बनाकर कनेक्शन करा लिया जाए।  बताया कि सितंबर तक ट्रीटमेंट प्लांट का टारगेट है, जो समय से पूणर् करा लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग मैन पावर और बड़ा कर कायर् करें। जिससे यह कायर् जल्द से जल्द समाप्त हो जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदु सुधाकरण, टीपीआई अभय नारायण दीक्षित, पीएमसी धु्रव शुक्ला, प्रोजेक्ट मैनेजर एलएनटी संजीव श्रीवास्तव, जल निगम के एक्सियन राजेंद्र सिंह आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular