Homeबुन्देलखण्ड दस्तकसड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सीएससी संचालक द्वारा बाइक रेली निकाली गई।

सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सीएससी संचालक द्वारा बाइक रेली निकाली गई।

सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सीएससी संचालक द्वारा बाइक रेली निकाली गई।

बाइक रेली को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

उरई (जालौन)सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में आज कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत बाइक रैली कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता हेतु निकाली गई। बाइक रैली को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस बाइक रैली का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण जनता को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत सड़कों को साफ रखना प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि यातायात से संबंधित एंबुलेंस को रास्ता देना दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना सिग्नल लाइट के तहत रेड लाइट होने पर स्टॉप लाइन के पीछे रुकना है जो की सड़क सुरक्षा अभियान के बेसिक नियम है। इस नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी है अतः ज्यादा से ज्यादा लोग इस बेसिक नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि इसलिए बाइक रैली निकालकर जन-जन को जागरूक किया जा रहा है।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular