Homeजालौनयमुना नदी ने लिया रुद्र रूप बहने लगी खतरे के निशान के...

यमुना नदी ने लिया रुद्र रूप बहने लगी खतरे के निशान के ऊपर

यमुना नदी ने लिया रुद्र रूप
बहने लगी खतरे के निशान के ऊपर

संवाददाता-शिवजी तिवारी

जनपद जालौन

तहसील क्षेत्र के कुठौंद ब्लॉक के आधा दर्जन गाँव का संपर्क मार्ग हुआ अवरुद्ध
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का लिया जायजा, लेखपालों को दिए सख्त दिशा निर्देश,उप जिला अधिकारी तथा तहसीलदार द्बारा किया गया बाढ़ ग्रस्त गांवों का निरीक्षण।
नाव तथा गोता खोरों की गई व्यवस्था,जालौन तहसील क्षेत्र में बाढ़ का पानी बढ़ता हुआ।
पानी की तेज रफ्तार से यमुना नदीके किनारे बसे गांव के ग्रामीण दहशत में पानी से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है जिससे बोई गई फसले पूर्ण रूप से बर्बाद हो चुकी है, पानी जालौन औरैया को जोड़ने वाले पुल को छूने का प्रयाश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ बाढ़ का पानी भदेख से लोहई,टिकरी आदि गांव को अपने आगोश में लेने को अग्रसर नजर आरहा है
नैनापुर तक बाढ़ का पानी पहुँच चुका है जो कि पिछले वर्ष की भांति उरई औरैया मार्ग को छू रहा है आस पास के ग्रामीण बाढ़ के हालात से चिंतित हैं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular