Homeजालौनकार्तिक पूर्णिमा पर पंचनदा धाम (बाबा सहाब) पर सामाजिक संगठन अटल...

कार्तिक पूर्णिमा पर पंचनदा धाम (बाबा सहाब) पर सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन द्वारा कराया गया भंडारा

जगम्मनपुर- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पंचनदा बाबा साहब मंदिर पर सामाजिक संगठन अटल जन शक्ति संगठन द्वारा कोविड के नियम का पालन करते हुए कराया गया भण्डारा पांच नदियों के संगम के नाम से मशहूर पंचनदा संगम बाबा साहब पर कार्तिक पूर्णिमा के सुअवसर पर अटल जन शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक अमन नारायण अवस्थी की अध्यक्षता में कोविड के नियम का पालन करते हुए सैकड़ों की संख्या में पैकिट में रखकर भंडारे का प्रसाद का वितरण किया गया.

अटल जन शक्ति संगठन की ओर से हर साल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जाता है लेकिन इस बार कोरोना जैसी महामारी के कारण इस बार संगठन की ओर से भंडारे का प्रसाद पैकिट में पैक करके 2 गज दूरी के साथ भक्तों को भंडारे का प्रसाद का वितरण कराया गया।

ज्ञात हो हर वर्ष बाबा साहब मन्दिर पर विशाल मेले का आयोजन होता जिसमें लगभग पूरे देश से सैकड़ों साधुओं सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंचनद धाम पर स्नान करके बाबा साहब मन्दिर पर पूजा अर्चना करने आते है परन्तु इस वर्ष कोविड महामारी की वजह से मेला स्थगित कर दिया इसी को ध्यान में रखकर अटल जन शक्ति संगठन ने 2 गज की दूरी के साथ प्रसाद के पैकेटो का वितरण किया गया।पूरा कार्यक्रम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी की देख रेख मे संपन्न हुआ ,पूरे कार्यक्रम में संगठन के
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी के साथ संगठन के राष्ट्रीय सचिव योगेन्द्र त्रिपाठी,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रविप्रकाश तिवारी, राष्ट्रीय सचिव लाल जी द्विवेदी राष्ट्रीय कार्यालय सचिव प्रशांत ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष अंजनी सोनी, जिला महासचिव घनश्याम सेंगर,जिला मीडिया प्रभारी सौरभ कुमार, जिला सचिव दीपेश रावत, जिला सचिव करन लक्ष्यकार, जिला सह सचिव ऋषभ सेंगर, सत्यम निषाद, निखिल सेंगर,जिला विस्तारक सुमित निषाद , जिला कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सेंगर, अनुज (शीलू) प्रजापति, लोकेश रावत, मोहित, के साथ संगठन के अन्य सदस्यों के साथ छोटे लक्ष्कार, छुन्नू द्विवेदी, चिन्टाई तिवारी,शेषनारायण तिवारी, रेशु दद्दा आदि सभी लोगों का भी भंडारे में सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular