कोंच जालौन:- कोंच कोतवाली पुलिस ने लॉक डाउन में जुआ खेलना जुआरियो को पड़ा भारी ।वही प्रशासन जनता को लॉक डाउन का पालन कराने में लगा हुआ है।मगर आपको बता दे कि सुरई चौकी पुलिस को मंगलवार को दोपहर के समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मालवीय नगर निवासी सुल्तान के खेत मे जुआ खिल रहा है।जिस पर सुरई पुलिस चौकी प्रभारी राम जी दुबे ने बिना देरी किये कांस्टेविल शीशपाल कुंतल आदि के साथ मिलकर जुआ पर छापा मारते हुए रोहित पुत्र राजकुमार,राजा व सलमान उर्फ नन्हू पुत्र महबूब निवासीगण मालवीय नगर कोंच को गिरफ्तार कर लिया। वही 3 जुआरी नदीम,आरिफ व बाबू मौके से फरार हो गए।पुलिस ने मालफड़ व जामा तलाशी में 960 रुपये बरामद करते हुए पुलिस ने जुआरियो पर कार्यवाही की।