Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोरीं करने वाले गिरोह का...

कोतवाली कर्वी पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोरीं करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 06 सदस्यों को चोरी की 11 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया

चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रजनीश कुमार यादव क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में रामाश्रय यादव निरीक्षक अपराध कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम ने अन्तर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोरीं करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 06 सदस्यों को चोरी की 11 अदद मोटरसाइकिलों व मोटरसाइकिल का इंजन के साथ गिरफ्तार किया ।

आज दिनाँक-06.11.2020 को निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर गणेश बाग तिराहा से मोटरसाइकिल नं0 UP96 F 3370 स्प्लेण्डर रंग काला के साथ अभियुक्त (1) छोटा उर्फ लाला उर्फ लक्ष्मीनारायण तिवारी पुत्र भागवत प्रसाद निवासी रेउना थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा (2) हीरामनी उर्फ नंगा केवट पुत्र भागीरथ निवासी टेरा महुटा थाना अतर्रा जनपद बांदा हालपता गोकुलपुरी चितरा थाना कोतवाली कर्वी (3) अली बक्श पुत्र खिलाड़ी निवासी कस्बा करतल थाना नरैनी जनपद बांदा तथा मोटरसाइकिल नं0 UP96 F 7753 HF Deluxe रंग काला के साथ अभियुक्त राहुल उर्फ राजू सिंह पुत्र चन्द्रमोहन सिंह निवासी पिपरहरी थाना नरैनी जनपद बांदा (2) जीतेन्द्र वर्मा पुत्र राजा वर्मा निवासी पचोखर थाना अतर्रा जनपद बांदा (3) रामराज अहिरवार पुत्र महेश अहिरवार निवासी प्रतापपुर थाना अजयगढ़ जनपद पन्ना म0प्र0 को गिरफ्तार किया।

अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बताया कि 10-12 दिन पहले उपरोक्त दोनों गाड़ी कचहरी कर्वी से चोरी की। मोटरसाइकिल नं0 UP96 F 3370 स्प्लेण्डर रंग काला के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 625/20 धारा 379 भादवि0 व मोटरसाइकिल नं0 UP96 F 7753 HF Deluxe रंग काला के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 618/2020 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत है तथा मोटरसाइकिल नं0 UP96 D 3965 HF Deluxe रंग काला परिक्रमा मार्ग खोही से चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 325/20 धारा 380 भादवि0 पंजीकृत किया था।

हम लोगों का संगठित गिरोह है, हमारा मुख्य कार्य अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिलों को चोरी कर उनके रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर चेचस नं0 व इंजन नं0 मिटा कर बेचकर धन अर्जित करना है। हमारी गिरोह के सदस्य अलीबक्श व जीतेन्द्र मोटरसाइकिल मिस्त्री है। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की गयी 09 अदद मोटरसाइकिलें बरामद की गयी।

गिरोह द्वारा मोटरसाइकिल नं0 MP 35 MF 7969 CD Deluxe रंग लाल कचहरी बांदा से, पैशन प्रो लाल रंग बिना नम्बर के परिक्रमा मार्ग थाना नयागाव सतना म0प्र0, मोटरसाइकिल नं0 UP90 E 04… CD Deluxe रंग काला प्रमोद वन थाना नयागाव जनपद सतना म0प्र0, मोटरसाइकिल नं0 UP90 E 5008 CD Deluxe रंग काला एसबीआई बैंक अतर्रा जनपद बांदा, स्पेलेण्डर प्लस रंग काला बिना नम्बर के व मोटरसाइकिल नं0 UP 90 f 7125 स्प्लेण्डर प्रो रंग काला व UP90 D 9450 स्प्लेण्डर प्रो रंग काला कचहरी बांदा से, मोटरसाइकिल नं0 MP16 BA 2337 स्प्लेण्डर रंग काला अजयगढ़ पन्ना म0प्र0 से चोरी की गयी थी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त छोटा तिवारी उर्फ लाला उर्फ लक्ष्मीनारायन के विरूद्ध आधा दर्जन के करीब अभियोग पंजीकृत है।

उपरोक्त बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली कर्वी मु0अ0सं0 644/2020 धारा 401/413/467/468/471 पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक ने बरामदगी करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular