Homeचित्रकूट ( बुन्देलखण्ड)प्रभारी मऊ,निरीक्षक अपराध तथा उनकी टीम ने ग्राम खपटिहा में हत्या की...

प्रभारी मऊ,निरीक्षक अपराध तथा उनकी टीम ने ग्राम खपटिहा में हत्या की घटना के अभियुक्त को गिरफ्तार कर 5 दिन के अन्दर घटना का सफल अनावरण किया

चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मऊ गुलाब त्रिपाठी तथा उनकी टीम ने दिनाँक 31.12.2020 को थाना मऊ अन्तर्गत ग्राम खपटिहा में अन्तिमा देवी की हत्या की घटना के अभियुक्त सुधीर मिश्रा को गिरफ्तार करते हुये, 05 दिन के अन्दर ही घटना का सफल अनावरण करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि दिनाँक 31.12.2020 को ग्राम खपटिहा में हरीशचन्द्र मिश्रा पुत्र राजकुमार निवासी खपटिहा की पुत्री अन्तिमा देवी का शव ग्राम खपटिहा अन्तर्गत इन्द्र कुमार के सरसों के खेत में पड़ा मिला था। इस घटना के सम्बन्ध में मृतका के पिता की तहरीर पर थाना मऊ में मु0अ0सं0 276/2020 धारा 302 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक मऊ के शीघ्र अनावरण हेतु सख्त निर्देश दिये गये थे।

उक्त मुकदमें कि विवेचना प्रभारी निरीक्षक मऊ द्वारा की जा रही थी कि विवेचना से अभियुक्त सुधीर द्विवेदी पुत्र सन्तदास निवासी खपटिहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट उम्र करीब 25 वर्ष प्रकाश में आया जिसे दिनाँक 04.01.2021 को समय करीब 15.30 बजे खपटिहा गांव के तालाब से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से कड़ाई से पूंछताछ करने पर अपने जुर्म को स्वीकार करते हुये बताया कि दिनाँक 31.12.2020 को समय करीब 05 बजे शाम अपने साथियों के साथ गांव पहंचा तो वहां गहने पहने हुये अन्तिमा देवी शौच क्रिया के लिये जाती दिखायी दी, इस पर गहनों के लालच में उसकी नियत खराब हो गयी तथा गाय हांकने का बहाना लेकर पीछे-पीछे गया जैसे ही अन्तिमा देवी इन्द्रकुमार के सरसों के खेत में शौच क्रिया करने लगी तो उसे पीछे से पकड़कर लिया और जमीन पर पटककर, मंगलसूत्र लेने का प्रयास किया तो अन्तिमा देवी ने उसे दांतों से काट लिया जिस पर अभियुक्त सुधीर द्विवेदी ने अन्तिमा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी।

छीना झपटी के दौरान मंगलसूत्र सरसों के खेत में कहीं खो गया था तथा मृतका के पैरों से पायलें निकाल कर मौके से भाग गया था तथा पायलों को पतनिया वाली रोड पर सरपतहा मोड के पास नहर के किनारे बबूल के पेड़ के पास झाड़ी में छिपा दिया था। अभियुक्त की निशा देही पर बताये गये स्थान पर जाकर पायलों को बरामद किया गया तथा मृतका के माता-पिता को मौके पर बुलाकर पालयों को दिखाकर पहचान करायी गयी जिसे देखकर दोनों ने पहचना लिया।

झीना छपटी के दौरान गिरे मंगलसूत्र को घटना के दिन ही पुलिस द्वारा शव के साथ मौके से बरामद किया गया था। मु0अ0सं0 276/2020 धारा 302 भादवि में धारा 394/411 की बढ़ोत्तरी की गयी । इस प्रकाश प्रभारी निरीक्षक मऊ तथा उनकी टीम द्वारा घटना के 05 दिन के अन्दर ही अज्ञात घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular