रामपुरा (जालौन):- स्थानान्तरित थाना प्रभारी इंसपेक्टर की भावभीनी विदाई कर नवागन्तुक इंसपेक्टर का भव्य स्वागत किया गया।
पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए जालौन जिले में 9 थाने में 11 इंस्पेक्टरों /थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया गया है जिसमें रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आरके सिंह को कोटरा थाना का प्रभारी बनाया गया है वहीं रेंढर थाना प्रभारी इंसपेक्टर संजय मिश्रा को रामपुरा थाना का प्रभारी बनाकर भेजा गया है । इस परिवर्तन आज थानाध्यक्ष इंसपेक्टर आरके सिंह का रामपुरा में भव्य विदाई समारोह किया गया ।
उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा उनके बेहतरीन कार्यकाल को स्मरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा नवागंतुक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय मिश्रा का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत करते हुए यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर रामपुरा नगर के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह ,विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह राजाबत ,मंडल अध्यक्ष बंगरा अमित बादल, प्रमोद कठेरिया मंडल अध्यक्ष रामपुरा, विजय द्विवेदी मंडल महामंत्री रामपुरा , सतेन्द्र सिंह (बबलू) पूर्व प्रधान ,अमर सिंह पाल ,हिमांशु चिरवारिया, अमित पुरवार अध्यक्ष व्यापार मंडल रामपुरा, पिंकी त्रिपाठी ,रामजी गुप्ता ,राजेश शिवहरे ,लाल जी सोनी पत्रकार,राकेश कुमार पत्रकार,अंकित दीक्षित पत्रकार सहित लगभग दो दर्जन क्षेत्रीय संभ्रांत लोग उपस्थित थे।