जौनपुर:- शनिवार, जनपद में आज फिर कोरोना बम फूटा है। अलग अलग क्षेत्रो से आई रिपोर्टो में छह लोगो की रिपोर्टे कोरोना पॉजिटिव आई है। जिनमे कुलदीप सिंह पुत्र संजय सिंह उम्र 24 वर्ष हथेरा पोस्ट भवानीगंज ब्लॉक रामपुर, श्रवण कुमार चौबे पुत्र राधेश्याम उम्र 45 वर्ष ग्राम विशुनपुर मझवारा सिरकोनी, श्रीमती सरोजा पत्नी जयमंगल रमाकांत पटेल 32 वर्ष ग्राम जंहसापुर पोस्ट मछलीशहर, सम्पत पुत्र रामनाथ 62 वर्ष ग्राम बाशापुर पोस्ट थाना रामनगर, सोनू सिंह पुत्र बचन उम्र 33 वर्ष ग्राम पृथ्वीपुर रामपुर, पुत्र लालमन 43 वर्ष ग्राम लोहरतला ( ताली मझवारा ) सिरकोनी जौनपुर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 23 कोरोना संक्रमित मामले पाए गए है। जिनमे से आठ स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।
सभी संक्रमितों को एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय भेजा जा रहा है। एवं संक्रमित क्षेत्र की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लग गई है।