दोस्तों के साथ नहर में नहाने गये युवक की मौत, शव बरामद
रामपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा एवं नगर पंचायत ऊमरी की अध्यक्षा का 22 वर्षीय पुत्र में दोस्तो के साथ नहर में नहाने गये युवक के शव को पुलिस प्रशासन ने नहर से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद कस्बे में गमगीन माहौल देखा जा रहा है तो वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को समय करीब 1 बजे लगभग नगर पंचायत अध्यक्षा रेखा देवी का 22 वर्षीय पुत्र राहुल अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया हुआ था तभी नहाते समय राहुल लापता हो गया। लापता होने की सूचना राहुल के दोस्तो ने तत्काल नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी व पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुँची पुलिस नहर में गोताखोरों की मदद से राहुल की तलाश की गयी जिसका शव देर शाम पुलिस ने नहर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।