जौनपुर:- जौनपुर सम्पादक मंडल व गैर मान्यता पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से बीती रात मुंबई में निर्भीक एवं तेज तर्रार पत्रकार अर्नव गोस्वामी के ऊपर जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए। दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की माँग करते हुए हमला करने वाले तथाकथित लोगो से सवाल पूछा है, कि किसी संवेदनशील घटना पर सवाल पूछना अपराध हैं। अगर अपराध है तो कानून का सहारा लेना चाहिए। या हमला करना उचित है।।
अगर 48 घंटे के अंदर हमलावरों के खिलाफ कड़ी से कडी कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन चुप नही बैठेंगे। पत्रकार अर्नव गोस्वामी के साथ जौनपुर संम्पादक मंडल व गैर मान्यता पत्रकार एसोसिएशन खड़ा है।
समर बहादुर सिंह
महामंत्री-जौनपुर संम्पादक मंडल
जिला अध्यक्ष-जौनपुर गैर मान्यता पत्रकार एसोसिएशन-7905697436