

इस पुनीत कार्य में हम तभी सफल हुए जब हमारे छोटे भाइयों ने भी अपना अपना श्रमदान दिया। इस कार्य में श्री विनय जी ,विवेक जी, दिनेश जी, कमल जी, प्रिया जी, योगेश एवं सौरभ, पंकज, सचिन ,औरश्याम जी काभी बहुत सहयोग रहा।

यहां तक कि अत्यंत छोटे बच्चे जैसे भव्या शौर्य और देवांश भी लगे रहे।

इन लोगों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है मैं अग्रवाल महासभा की ओर से इन सभी को धन्यवाद एवं आशीर्वाद देता हूं और आशा करता हूं कि हमारी अगली पीढ़ी भी इसी प्रकार समाज सेवा के कार्य में लगी रहेगी।