Homeबुन्देलखण्ड दस्तकनिर्वाचित विधायक ने मंदिरों में टेका मत्था, जगह जगह माला पहनाकर लोगों...

निर्वाचित विधायक ने मंदिरों में टेका मत्था, जगह जगह माला पहनाकर लोगों ने किया स्वागत , खूब चले फटाखे

निर्वाचित विधायक ने मंदिरों में टेका मत्था, जगह जगह माला पहनाकर लोगों ने किया स्वागत , खूब चले फटाखे

रिपोर्टर – प्रशान्त ठाकुर /घनश्याम सेंगर

जगम्मनपुर (जालौन ) -विधानसभा क्षेत्र में चुनाव जीतने के बाद दूसरे दिन देर रात तक जश्न का माहौल पूरे जिले में रहा। देर रात तक मंदिरों मे विधायक मूलचंद्र निरंजन जी मत्था टेकने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पवित्र मंदिरों पर जाकर देवी-देवताओ का आशीर्वाद लिया  माधौगढ़ -कोच सीट पर विधायक मूलचंद्र निरंजन दुबारा ऐतिहासिक जीत के बाद दूसरे दिन अपने क्षेत्र के प्रमुख पवित्र सिध्यपीठ जालौन माता मंदिर ,बाबा साहब पंचनदा धाम,करन खेरा माता मंदिर में पहुंचे। विधायक मूलचंद्र निरंजन जी का जगह -जगह पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया इस पर विधायक मूलचंद्र निरंजन जी ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओ के प्रति आभार व्यक्त किए। पंचनद धाम पर राम लखन   औदिच्य से बात की हमारे संवाददाता ने उहोंने बताया कि यहां पर हमने विधायक मूलचंद निरंजन , प्रदेश में भाजपा की सरकार बने इसके लिए बाबा साहब एवं मा काली से प्रार्थना की थी वियज के बाद सबसे पहले मा काली के दर्शन एवं ध्यान के लिए पंचनद धाम आये उहोंने मा काली के समक्ष जाप ध्यान किया भाजपा की जीत के बाद ब्लाक रामपुरा क्षेत्र के पार्टी नेताओं के नेतृत्व में मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। इस अवसर पर रामलखन औदीच्य (इटावा प्रभारी), ब्लाक रामपुरा क्षेत्र के प्रमुख पार्टी नेता राजकुमार दुबे ,विजय द्विवेदी,किशनचंद्र गुप्ता, योगेन्द्र नारायण ,त्रिपाठी,बल्ले मिश्रा, रामकुमार गुप्ता,विजय याज्ञिक ,अरविंद मिश्रा ,सुनील निषाद (प्रधान हमीरपुरा) योगेश राठौर (प्रधान हुसेपुरा) हरेन्द्र चंदेल ,मनोज चौरासिया,अनिरुद्ध सिंह ,केटी चितौरा ,शिवम द्विवेदी, राहुल सेंगर, अनूप सेंगर सहित सैकड़ों पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने निर्वाचित विधायक जी का माला डालकर स्वागत किया । खुशी के मौके पर जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा फटाखे भी दागे गए ।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular