Homeआन्या स्पेशलविकासखंड रामपुरा मे हुआ चिंतनशिविर का आयोजन

विकासखंड रामपुरा मे हुआ चिंतनशिविर का आयोजन

विकासखंड रामपुरा मे हुआ चिंतनशिविर का आयोजन


रामपुरा ,(जालौन )आज विकासखंड रामपुरा में आकांक्षात्मक विकास के अंतर्गत चिंतन शिविर का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक माधवगढ़ श्री मूलचंद निरंजन ब्लाक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर विधायक प्रतिनिधि महेश सिंह पतराही परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी खंड विकास अधिकारी ओमप्रकाश द्विवेदी ए डी ओ नौशाद अली तथा मुख्यमंत्री शोधार्थी सिद्धार्थ चतुर्वेदी चिंतन शिविर की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी द्वारा की गई।

सरकार द्वारा प्रदेश में 100 विकास खण्डों को आकांक्षात्मक विकास खंड की सूची में शामिल किया गया है इस सूची में जनपद जालौन के दो विकासखंड जालौन और रामपुरा को शामिल किया गया है इन विकासखण्डों में पांच विभागों के लिए उनसे संबंधित कार्यों को योजनाओं के अनुसरण के 75 बिंदु निर्धारित किए गए हैं चयनित विकासखण्डों को लेकर क्रमिक रूप से शासन को रिपोर्टिंग की जाएगी तथा अधिकारियों का उत्तरदायित्व भी निर्धारित किया गया है माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जो 75 इंडिकेटर तय किए गए हैं उनकी तहसील और जिले के अधिकारियों द्वारा अनुश्रवण कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी इस व्यवस्था के तहत चयनित विकासखंडों की प्रगति एवं अनुश्रवन हेतु मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी होंगे।
उक्त चिंतन शिविर में विकासखंड के स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर प्रदीप राजपूत कृषि विभाग राजकीय कृषि विभाग से गजेंद्र सिंह एवं बीटू, बेसिक शिक्षा विभाग से अमर सिंह खंड शिक्षा अधिकारी,नीरज तिवारी (टी एल एम) प्राथमिक विद्यालय जसुआपुर डॉ अवधेश (ए आर पी) प्रशांत त्रिपाठी ,आकर्ष श्रीवास्तव रघुराज सिंह, पुष्कर सोनी, संकल्प मिश्रा (ए आर पी),अंबरीश कुमार (ए आर पी), अवधेश मिश्रा (ए आर पी), विशाल रावत, राजकुमार कुशवाहा, संगीता जाटव ए आर पी ने अपनी विद्यालय का स्टार लगाया जिसे देखकर विधायक व पीडी महोदय ने नंबर एक बताया शिविर में आंगनबाड़ियों के द्वारा भी स्टॉल लगाए गए थे एवं स्वास्थ्य विभाग का भी स्टॉल था एवं जल जीवन मिशन का भी स्टॉल था वह राजकीय कृषि विभाग का भी स्टाल लगा था सभी स्टालों पर अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular