Homeजालौनकालपी पुलिस ने साइबर क्राइम सेल की मदद से पांच ठगी करने...

कालपी पुलिस ने साइबर क्राइम सेल की मदद से पांच ठगी करने वाले अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कालपी पुलिस ने साइबर क्राइम सेल की मदद से पांच ठगी करने वाले अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

एटीएम कार्ड सहित तमाम अवैध सामग्री हुई वरामद

उरई (जालौन)- पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह के निर्देश पर,अपराध और अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कालपी प्रभारी निरीक्षक रुप कृष्ण त्रिपाठी ने साइबर क्राइम सेल के प्रभारी राम प्रकाश यादव, प्रभारी निरीक्षक अपराध उमाकान्त ओझा, सब इस्पेक्टर आलोक पाल आरक्षी आलोक यादव, सुशांत मिश्रा, अमित कुमार, अरबिंद कुमार, घनश्याम मिश्रा आदि के सहयोग से पांच ठगी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया! अभियुक्तों के पास से 52 ए टी एम कार्ड, 06 मोबाइल, 71,340 रुपये, 01 वेश्या कार वरामद की! अभियुक्तों के नाम जितेंद्र कुमार पुत्र रामबाबू, निवासी सिकन्दरा, कानपुर देहात, अनुज कुमार सेठ पुत्र राधेश्याम सेठ निवासी गोपालपुर जौनपुर, लोकेन्द्र कुमार पुत्र भानुप्रताप निवासी अन्दवा इटावा, सुमित उर्फ मैयादीन पुत्र छोटे निवासी, मैनूपुर,कालपी, जितेन्द्र पुत्र प्रेमनारायण निवासी चकेरी कानपुर नगर बताये गये है! पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह ने उपरोक्त प्रकरण मे पत्रकारो को कुछ इस प्रकार बताया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular