Homeबुन्देलखण्ड दस्तकजिले में पूरी रफ्तार से चल रहा कोविड टीकाकरण - दूसरी डोज...

जिले में पूरी रफ्तार से चल रहा कोविड टीकाकरण – दूसरी डोज के मामले में प्रदेश के औसत टीकाकारण से आगे

जिले में पूरी रफ्तार से चल रहा कोविड टीकाकरण
– दूसरी डोज के मामले में प्रदेश के औसत टीकाकारण से आगे

– 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण में भी जिले का औसत प्रदेश से ज्यादा

चित्रकूट ब्यूरो: कोरोना संक्रमण से समुदाय को सुरक्षित बनाने के लिए शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण और टीका लगने के बाद भी प्रोटोकाल का पालन करना बहुत जरूरी है। जिला प्रशासन के सहयोग और स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत की बदौलत कोविड टीकाकरण  खासकर दूसरा टीका लगाने के मामले में चित्रकूट जनपद, प्रदेश के औसत टीकाकारण से आगे निकल चुका है। यह कहना है मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ भूपेश दिवेदी का।
डॉ. द्विवेदी का कहना है कि उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रतिरक्षित किया जाए ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके। सीएमओ का कहना है कि वतर्मान में प्रदेश में पूणर् प्रतिरक्षण की औसत दर 77.09 फीसदी है, जबकि जिले की यह औसत दर 80.07 प्रतिशत है। यही नहीं 15 से 17 वषर् आयु वगर् के टीकाकरण (दूसरी डोज) में भी जिला आगे है। प्रदेश की यह औसत दर जहां 21.01 फीसद है, वहीं दूसरी ओर जिले की औसत दर 21.07 प्रतिशत है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ मुकेश पहाड़ी का मानना है कि टीकाकरण में जुटी स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम जिसमें डॉक्टर से लेकर केंद्रों पर वैक्सीन पहुंचाने वाले सभी कमीर् शामिल हैं, वह पूरी लगन और ईमानदारी से बराबर काम कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार कभी धीमी नहीं पड़ने पाई।

#चित्रकूट #जालौन #आन्या_एक्सप्रेस #बुन्देलखण्ड_दस्तक #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular