Homeबुन्देलखण्ड दस्तककालपी में खुला सपा का खाता, विनोद चतुर्वेदी ने दिया पार्टी को...

कालपी में खुला सपा का खाता, विनोद चतुर्वेदी ने दिया पार्टी को तोहफा

कालपी में खुला सपा का खाता, विनोद चतुर्वेदी ने दिया पार्टी को तोहफा

संवाददाता -शिवजी तिवारी(आन्या एक्सप्रेस, बुंदेलखंड दस्तक)

जनपद-जालौन की बहुचर्चित विधानसभा सीट कालपी से आखिर सपा का लम्बा इंतजार खत्म हुआ जहाँ बुंदेलखंड की राजनीति का एक चर्चित चेहरा रहे विनोद चतुर्वेदी ने एक कड़े और नजदीकी मुकाबले में भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी छोटे सिंह चौहान को लगभग 2121मतों से हराया , कालपी सीट से जैसे अनुमान लगाए जा रहे थे वैसा ही नतीजो में भी देखने को मिला बसपा सपा और भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी एकदूसरे को मतगणना में आगे पीछे होते रहे अंतिम परिणाम में विनोद चतुर्वेदी के सर जीत का सहरा सजा ,आपको बता दें पूर्व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रहे विनोद जी ने इसबार सपा का दामन थामा और समाजवादी को पहली जीत तोहफे के रूप में दी , फ़िलहाल उनकी ये जीत कई मायने में समाजवादी विचारधारा से उलट उनकी लोकप्रियता तथा ब्राम्हण वर्ग में अच्छी पकड़ के चलते मिली जीत मान रहे है और दूसरा एक कारण इस सीट पर भाजपा पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी न उतारना ओर कमल निशान न होना भी माना जा रहा है, क्षेत्र में जाकर जब जनता का मन टटोला गया तो पता चला कि भाजपा का जो ठोस वोटर है वह भी भाजपा के खिलाफ मतदान करने की बात कर रहा था जब पार्टी विरोध पर सवाल किया गया तो कहा गया कि हम भाजपा के खिलाफ कहाँ हैं भाजपा का उम्मीदवार हैं नही इस सीट पर ,,
हम योगी, मोदी के साथ तो है पर भाजपा ने ब्राहमण उम्मीदवार नही दिया औऱ बार बार प्रत्याशी बदलना भी हार का एक बड़ा कारण माना जा रहा है, फिलहाल जनपद की तीन विधानसभा सीट में से 2पर भाजपा और1पर सपा को जीत हासिल हुई हैं , माधौगढ़ से जहाँ मूलचन्द्र निरंजन दोबारा जनता की पसंद बने वही
उरई (सु.) सीट से गौरीशंकर वर्मा पुनः जीत प्राप्त करके जनता की सेवा में उपस्थित रहेंगे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular