Homeबुन्देलखण्ड दस्तककोविड 19 टीकाकरण जागरूकता संभावित बजट प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोज

कोविड 19 टीकाकरण जागरूकता संभावित बजट प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोज

*कोविड 19 टीकाकरण जागरूकता संभावित बजट प्रबंधन द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन*


रामपुरा जालौन:-कुठौंद जालौन विकासखंड कुठौंद स्थित सोम प्लाजा गेस्ट हाउस में कैशपाॅर माइक्रो क्रेडिट कंपनीस एक्ट 1956 के तहत पंजीकृत एक गैर लाभकारी संस्था है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले समस्त महिलाओं की पहचान करना एवं उन्हें उत्प्रेरित कर, उन्हें वित्तीय सेवाएं अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक सेवाएं इमानदारी पूर्वक समय से तथा कुशलतापूर्वक प्रदान करना है। इसके तहत संस्था द्वारा सीएसआर गतिविधि के तहत जालौन जिला के कुठौंद शाखा का नाम मैं कोविड-19 जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में थाना प्रभारी निरीक्षक कुठौंद रमेश चंद्र मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप मेें मौजूद रहे। डी आर ओ राम विशाल मौर्य के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण किया गया इसके बाद ए आर ओ बेचन राम के द्वारा ग्राम पंचायत कुठौंद प्रधान नरेंद्र महांत का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में कैशपाॅर ने करीब डेढ़ सौ सदस्यों तथा उनके पति को आमंत्रित किया। और कोविड-19 के बारे में तथा आने वाली चौथी संभावित लहर के बारे में बताया और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान किया तथा कोबिड से बचाव हेतु मास्क सैनिटाइजर और साबुन का वितरण भी किया गया। कैशपाॅर की तरफ से डी आर ओ राम विशाल मौर्या, ए आर ओ बेचन राम, सी एच आई वी ई अश्वनी पटेल, एच ई एस मैनेजर रितेश कुमार मिश्रा, राजेंद्र कुमार कुठौंद बीएम, अजय खरवार जालौन बीएम, गजराज मिश्रा माधौगढ़ बीएम आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन में कुठौंद क्षेत्र के पुरुष तथा महिलाएं लगभग 150 की संख्या में मौजूद रहे। कॉविड 19 टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सफलता की ओर रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular