Homeबुन्देलखण्ड दस्तकअवैध शराब व्यापार पर नियंत्रण लाने के लिए आयोजित की गई बैठक

अवैध शराब व्यापार पर नियंत्रण लाने के लिए आयोजित की गई बैठक

अवैध शराब व्यापार पर नियंत्रण लाने के लिए आयोजित की गई बैठक

– बैठक में डीएम ने अधिकारियों व व्यापारियों को दिए  निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अनुपयोगी सामग्रियों के व्यापार करने वाले कबाड़ियों के क्रियाकलापों पर निगरानी तथा सतकर् दृष्टि रखे जाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों व व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में फेरीवाले, कबाड़ी व अनुपयोगी सामग्रियों का क्रय-विक्रय करने वाले व्यापारियों द्वारा विभिन्न प्रांतों की मदिरा की खाली बोतलों को खरीदकर अवैध शराब का कारोबार करने वालों को विक्रय करने की संभावना तथा पुनः खाली बोतलों को अवैध शराब कारोबारियों द्वारा अवैध मिलावटी शराब भरकर विक्रय कर दिया जाना संभावित है। जिससे वहां एक ओर राजस्व की क्षति होती है, वहीं जन हानि की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कई जगह का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि जो खाली बोतले हैं, वह कहां पर जाती हैं, इसकी निगरानी करें एवं जो बोतले खाली होती हैं, उसको किस प्रकार से डिस्पोजल करते हैं या जहां देते हैं, उसकी भी जानकारी रखें। जिससे कि उसमें जहरीली शराब न पैक हो पाये। उन्होंने बैठक में उपस्थित कबाडियों से भी सवाल किए कि इसे आप लोग कहां ले जाते हैं, जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि हम लोग इकट्ठा करके कानपुर मंडी में भेजते हैं। उन्होंने परिवहन विभाग को भी कहा कि जिस वाहन से यह माल ले जाया जाता है, परिवहन विभाग में जो कबाड़ी ले जाते हैं, उसका मोबाइल नंबर, आईडी जरूर नोट किया जाए ताकि पता चले कि कहां पर ले जाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद में जितने भी अनुज्ञापी है उनके साथ बैठक कर उनसे हैंडराइटिंग में ले कर पूछे कि बोतले कहां रखी जाती है या किसे देते हैं। आप लोग भी इसमें सहयोग करें एवं परिवहन भी इसमें सहयोग करें। उन्होंने पुलिस बल एवं आबकारी निरीक्षक को निदेर्श दिए कि अपने क्षेत्रांतगर्त समस्त थानों में अवैध शराब के व्यापार में संलिप्त सीसी, ढक्कन बोतलों के व्यापार को करने वाले व्यक्तियों की सूचना उपलब्ध कराएं।
बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कवीर् राम अचल कुरील, मानिकपुर राम आशीष वमार्, राजापुर बी एन कुशवाहा सहित संबंधित अधिकारी एवं कारोबारी मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular