Homeबुन्देलखण्ड दस्तकमेले में रोजगार पाकर खिले युवाओं के चेहरे

मेले में रोजगार पाकर खिले युवाओं के चेहरे

मेले में रोजगार पाकर खिले युवाओं के चेहरे

मानिकपुर, चित्रकूट: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मानिकपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कंपनियो द्वारा विभिन्न पदों पर भतीर् के लिए आईटीआई पास युवाओं का साक्षात्कार किया गया। इस रोजगार मेले में चित्रकूट, मानिकपुर व निजी आई.टी.आई. संस्थानों के लगभग 150 से अधिक युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस रोजगार मेले में सेवायोजन विभाग द्वारा अपना स्टॉल लगाकर कैरियर काउंसिलिंग भी की गयी।
जिला सेवायोजन अधिकारी पीपीसी शमार् द्वारा युवाओं को कैरियर काउंसिलिंग के माध्यम से उपलब्ध अवसरों, शैक्षिक योग्यता व रूचि आधार पर रोजगार एवं स्वतः रोजगार की जानकारी प्रदान की गयीं। प्रधानाचायर् वी के तिवारी ने बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों लगभग 75 युवाओं का चयन किया गया। साथ ही चयनित युवाओं से चयनित कायर् स्थल पर शीघ्र पहुंचकर कायर् प्रारंभ करने की अपील की। इस अवसर पर प्लेसमेन्ट प्रभारी जिल्लुर रहमान तथा चित्रकूट एवं मानिकपुर आई.टी.आई. के अनुदेशकगण आदि मौजूद रहे। रोजगार मेले में अनुरूद्ध त्रिपाठी, अरूण प्रताप सिंह, राहुल सिंह आदि ने रोजगार मिलने पर खुशी जाहिर की।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular