Homeबुन्देलखण्ड दस्तकअखबार बांटने वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया जाएगा ऋण

अखबार बांटने वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया जाएगा ऋण

अखबार बांटने वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया जाएगा ऋण

– बैठक कर नगर पालिका अध्यक्ष ने दी जानकारी

चित्रकूट ब्यूरो: आत्मनिभर्र भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतगर्त समाचार पत्र विक्रेताओं को लोन देकर उन्हें आत्मनिभर्र बनाया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका परिषद पंजीकरण करेगी। गुरुवार को नगर पालिका कायार्लय में अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने समाचार पत्र विक्रेताओं को योजना की जानकारी दी। चेयरमैन ने उनसे इस योजना का लाभ उठाने की अपील की।
नपा अध्यक्ष ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता बैंक से लोन लेकर अगरबत्ती,  मोमबत्ती बनाकर स्वरोजगार कर अपनी आथिर्क स्थिति में सुधार कर सकते हैं। ऋण छोटी-छोटी रकमों से प्रतिमाह अदा किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र विक्रेताओं को आत्मनिभर्र बनाने के लिए वह हमेशा मदद करने को तैयार हैं। अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील ने बताया कि जिले के सभी समाचार पत्र विक्रेताओं को आथिर्क रूप से संपन्न करने के लिए पीएम स्वनिधि योजना के तहत दस से बीस हजार तक का ऋण देकर उन्हें स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित किया गया है।  इसमें सिफर् सात फीसदी ब्याज देना पड़ेगा। समाचार पत्र विक्रेताओं ने इस योजना का लाभ उठाने के लिए सहमति जताई है। जो इसका लाभ लेना चाहते हैं, वे  नगरपालिका में अपना पंजीकरण करा लें।  आधार काडर्, पासबुक लेकर आवेदन जमा कर दें। बताया कि जो समय से पैसा वापस कर देंगे उन्हें आगे भी लोन दिया जाएगा। बैठक में संगम गौतम, रमेश चंद्र पांडेय, किशन तिवारी, रामदयाल, सिद्धगोपाल, हमीद, जाहिद आदि समाचार पत्र विक्रेता व नगरपालिका लिपिक दीपक कुमार, संजय गुप्ता, रवि, ज्ञानेंद्र आदि मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन   #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular