Homeबुन्देलखण्ड दस्तकपर्यटक स्थलों में बनाएं जाएंगे रोप-वे- जयवीर सिंह - बैठक में दिए...

पर्यटक स्थलों में बनाएं जाएंगे रोप-वे- जयवीर सिंह – बैठक में दिए निर्देश

पर्यटक स्थलों में बनाएं जाएंगे रोप-वे- जयवीर सिंह
– बैठक में दिए निर्देश

चित्रकूट ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के पयर्टन एवं संस्कृति विभाग मंत्री व प्रभारी मंत्री चित्रकूट धाम मंडल बांदा जयवीर सिंह ने पयर्टन विभाग की समीक्षा बैठक राही पयर्टन आवास गृह सीतापुर में आयोजित ली। जिसमें मंत्री ने कहा कि ऋषियन आश्रम, रामायण दशर्न, रामघाट की आरती स्थल, भरतकूप एवं बाल्मीकि स्थल के लिए रोप-वे बनवाए जाएंगे।
जनपद दौरे में प्रभारी मंत्री ने जयवीर सिंह ने नगर पालिका के अस्थाई गौशाला, भूसा, पौष्टिक आहार, पानी की टैंक आदि का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मंत्री ने गायों को केला और गुड़ खिलाया। इसके बाद वह गल्ला मंडी पहुंचकर सचिव से समय से भुगतान होने के बारे में पूछा। ग्राम पंचायत चकौंध में मंत्री ने गोद भराई का कायर् एवं सुंदरिया, अंशु, अनुराधा, शालिनी, राज, सौरभ को अन्नप्राशन कराया। मोहनलाल, देवली, सुखिया, विशाल वृद्धा पेंशन के चेक वितरित किए। बदन साहू, मुकुंद तिवारी, रामकृपाल सिंह को भूसा दान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। लखपत, सुधिया, सोनिया, सुशीला आदि को खाद्यान्न वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि अब बिचैलियों के माध्यम से पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा, अब सीधा लाभाथीर् को ही लाभ मिलेगा। कहा कि जिन कायर् के लिए ग्रामीण मुख्यालय का चक्कर लगाते हैं, वह कायर् अब ग्राम सचिवालय में मिलेगी। मंत्री ने सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी व भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ मलिन बस्ती में पवन के घर सहभोज किए। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में मंत्री ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का उद्घाटन फीता काटकर नया किए। उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किए। इसके बाद उन्होंने मेले में लगे गोल्डन काडर्, आयुष्मान काडर्, रजिस्ट्रेशन, औषधि वितरण स्टाल का अवलोकन किया एवं जानकारी भी लिए।
इस मौके पर सांसद आर के सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, चित्रकूट इंटर कालेज के प्रधानाचायर् रणवीर सिंह चैहान सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

#बुन्देलखण्ड_दस्तक #आन्या_एक्सप्रेस
#चित्रकूट #जालौन #ताजा_खबरें #न्यूज_उपडेट #उरई #झांसी #कानपुर #महोबा #हमीरपुर #डैली_उपडेट #ताजा_खबर #bundelkhandnews #bundelkhanddastak #बुंदेलखंडदस्तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular